उत्तराखण्ड क्राइम रुद्रपुर

51.10 ग्राम स्मैक व स्मैक से कमाएं हजारो रुपयों सहित महिला नशा तस्कर को एसओजी ने किया गिरफ्तार।….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी जनपद ऊधमसिंह नगर द्वारा एस0ओ0जी0 को नशे का कारोबार करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश दिये गये थे। पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन परवेज अली जनपद उधमसिंह नगर के निर्देशन एंव पर्वेक्षण में एस०ओ०जी० उधमसिंह नगर की टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी कर एस०ओ०जी०/ ए0डी0टी0एफ0 की टीम व थाना रुद्रपुर की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 09-05-2022 को चैकिंग के दौरान गुरुनानक डिग्री कॉलोज प्रीत बिहार रुद्रपुर के पास से तोष कौर पत्नी गुरनाम सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम गिधौर नानकमत्ता हाल निवासी प्रीत बिहार कालोनी रम्पुरा थाना रुद्रपुर जनपद उधमसिंह नगर को गिरफ्तार किया।

 

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर में बड़ी धूमधाम के साथ निकाली जाएगी मां बाल सुंदरी देवी जी की ध्वजा यात्रा…….

पुलिस टीम द्वारा अभियुक्ता के कब्जे से कुल 51.10 ग्राम अवैध स्मैक व स्मैक से • कमाएं 40320/- रु0 नगद बरामद किये गये। पूछताछ में अभियुक्ता द्वारा बताया गया कि वह नानकमत्ता थाने के हिस्ट्री सीटर तारा सिंह की बहन है तथा नानकमत्ता के ही ग्राम गिधौर निवासी लाली, कंक्की व उनके नौकर कुल्वन्त उर्फ कन्तू से 2000/- रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से स्मैक व काला बूटा गिधौर निवासी बिट्टू से नशे के इंजैक्शन लाकर जीरो बन्दा नानकमत्ता व रुद्रपुर के प्रीत बिहार क्षेत्र में बेचती है।

यह भी पढ़ें 👉  सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन…….

 

नानकमत्ता पुलिस द्वारा लगभग 06 माह पूर्व तारा सिंह को अवैध स्मैक व नशे के इंजैक्शनों के साथ गिरफ्तार किया था वह तब से जेल में है और तारा सिंह का कारोबार उसकी बहन तोष कौर द्वारा किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्ता तोष कौर उपरोक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली रुद्रपुर 290/2022 धारा 08/21/29 NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्ता – में FIR NO
तोष कौर पत्नी गुरनाम सिंह निवासी ग्राम गिधौर थाना नानकमत्ता हाल निवासी प्रीत बिहार कालोनी रम्पुरा थाना रुद्रपुर जनपद उधमसिंह नगर उम्र 32 वर्ष।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- 16 साल की भतीजी के साथ जंगल में किया दुष्कर्म, नाबालिग ने पुलिस को बताई आपबीती.......

बरामदा माल
1. कुल 51.10 ग्राम अवैध स्मैक
2.कुल – 40320/- रुपये नगद बरामद किए हैं। तस्कर महिला को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली रुद्रपुर के वरिष्ठ उप निरीक्षक सतीश चंद्र कपाडी,एस ओ जी प्रभारी कमलेश भट्ट,एडीटीएफ प्रभारी कमाल हसन, सिपाही आसिफ हुसैन, जरनैल सिंह, राजेंद्र कश्यप शामिल हैं।

Leave a Reply