लालकुआं (जफर अंसारी) नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लालकुआं के प्रांगण में आयोजित 72 एवं 73 वां वार्षिक सामान्य निकाय अधिवेशन विधिवत सम्पन्न हुआ। प्रदेश की दुग्ध विकास मंत्री रेखा आर्य ने क्षेत्रीय विधायक के साथ मिलकर दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने करोड़ों रुपये की विभिन्न योजनाओं का विधिवत शिलान्यास एवं लोकार्पण भी किया गया। इस मौके पर प्रदेश की दुग्ध विकास मंत्री रेखा आर्य, विधायक नवीन दुम्का, रामनगर के विधायक दीवान सिंह बिष्ट सहित जनपद के विभिन्न ब्लॉकों से पहुंचे ब्लॉक प्रमुखों सहित 6 सौ से अधिक जनपद के दुग्ध उत्पादक प्रतिनिधियों ने शिरकत की गई। इस मौके पर दुग्ध संघ की स्मारिका का भी विमोचन किया गया। दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रदेश की दुग्ध विकास , मत्स्य एवं महिला सशक्तिकरण मंत्री रेखा आर्य ने अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा नैनीताल दुग्ध संघ में पशुपालकों के लिए एक लैब की स्थापना की गई है जिसके माध्यम से चिकित्सकों ने पशुओं का इलाज किया इसके अलावा कार्यक्रम में अधिक दुग्ध उत्पादन करने वाले दुग्ध उत्पादकों को प्रोत्साहन राशि के चेक वितरित किए गए। उन्होंने लगातार फायदा कमाने के लिए नैनीताल दुग्ध संघ लालकुआं की सराहना करते हुए कहा कि दुग्ध संघ ने दूध उत्पादकों के हित में बेहतर कार्य किए जा रहे हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें