उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

तपती धूप और मजूदरों का धरना प्रशासन ने नहीं लिया अब तक संज्ञान

ख़बर शेयर करें -

11वे दिन भी धरने पर बैठे रहे लुकास टीवीएस के श्रमिक

विभिन्न श्रमिकों संगठनों ने दिया आंदोलन को समर्थन

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) पिछले 11 दिनों से तपती धूप में धरना दे रहे लुकास टीवीएस के श्रमिक आंदोलन पर डटे हुए हैं। शहर के गांधी पार्क में अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं लुकास टीवीएस के श्रमिकों को इस आंदोलन को विभिन्न श्रमिक संगठनों ने अपना समर्थन दिया है। भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले आंदोलन कर रहे श्रमिकों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों को लिखित रूप से माना नहीं जाता,उनका आंदोलन जारी रहेगा। वही हैरानी इस बात की है कि जिला प्रशासन भी आंदोलन कर रहे श्रमिकों की सुध लेने को तैयार नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तम नगर स्थित गुरूद्वारे डेरा माधोपुर के बाबा नजर सिंह व संगत द्वारा डॉ.रेनू शरण को किया सम्मानित......

 

इस मामले में जब सहायक श्रम आयुक्त से बातचीत करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। वही कड़क धूप में धरना दे रहे श्रमिकों की स्वास्थ्य पर बड़ा असर पड़ने की संभावना है। सूबे की धामी सरकार भी आंदोलन कर रहे इन श्रमिक की कोई भी सुध लेने को राजी नहीं है। पिछले 11 दिनों से तपती धूप में धरना दे रहे यह श्रमिक अपनी मांगों को लेकर कंपनी प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वही उनकी मांग है कि कंपनी से बाहर किए गए श्रमिकों को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए। श्रमिक संगठन के अध्यक्ष ने कहा कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

Leave a Reply