उत्तराखण्ड काशीपुर

उच्च न्यायालय के आदेश पर राजस्व पुलिस एवं नगर निगम की टीम द्वारा की अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई…

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर में सुबह से ही उच्च न्यायालय के आदेश पर तहसील चौक से नई सब्जी मंडी में फड़ लगाकर किए गए अतिक्रमण को राजस्व पुलिस एवं नगर निगम की टीम द्वारा हटाने की कार्रवाई के तहत अतिक्रमण हटाने हेतु पीली पट्टी खिंचवाकर अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गई। डॉक्टर लाइन  निवासी मनोज कौशिक द्वारा  नैनीताल हाईकोर्ट में याचिका दायर कर बताया था कि तहसील रोड से नई सब्जी मंडी होते हुए अल्ली खां जाने के लिए पक्की सड़क है। नगर में सब्जी मंडी के लिए कोई उपयुक्त स्थान नहीं होने पर नगर निगम प्रशासन ने अस्थाई व्यवस्था के तौर पर पंत पार्क-अल्ली खां मार्ग की पटरी पर सब्जियों के फड़ लगवाए थे लेकिन फड़ लगाने वालों ने रोड की दोनों तरफ कब्जा कर कई-कई फीट तक सड़क घेर ली है।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- चरित्र की तरह दागदार रहा दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा का कार्यकाल, गंभीर आरोप.....

 

 

अन्य दुकानदारों ने भी पक्की सड़क पर दुकानें लगानी शुरू कर दी हैं। जिससे सड़क काफी संकरी हो गई है। मनोज कौशिक की याचिका पर सुनवाई करते हुए विगत 30 अगस्त को नैनीताल हाईकोर्ट की दो सदस्यीय खंडपीठ ने प्रशासन को निर्देश देते हुए एसडीएम को पुलिस के साथ 20 फीट चौड़ी सड़क की पैमाइश कर पीली लाइन खिंचवाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि कोतवाली प्रभारी को यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी दुकानदार पीली लाइन का अतिक्रमण न कर पाए। आदेश के मुताबिक बाजार के बीच में 20 फुट सड़क छोड़कर दोनों ओर पीली पट्टी डाली जाएगी। इसके बाद पीली पट्टी के अंदर से अवैध कब्जे हटाए जाएंगे। इसी क्रम में काशीपुर उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह के नेतृत्व में राजस्व और नगर निगम की संयुक्त टीम ने आज सड़कों के किनारे पीली पट्टी खिंचवाई।

यह भी पढ़ें 👉  शहर के नामी स्कूल में असम के छात्र से रैगिंग और यौन उत्पीड़न, हॉस्टल में की गई मारपीट से मचा बवाल.....

 

 

 

वैसे पीली पट्टी कल खींची जानी थी लेकिन किसी कारणवश पीली लाईन नहीं खिंचवाई जा सकी। आज कुछ पक्के अतिक्रमण को मौके पर तुड़वाया गया, कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण को स्वत: हटा लिया गया है। इस दौरान काशीपुर उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि माननीय उच्च न्यायालय में काशीपुर में तहसील मोर से नई सब्जी मंडी होते हुए बांसफोड़ान पुलिस चौकी तक लोगों के द्वारा अतिक्रमण के चलते सड़क संकरी होने की तथा  वाहनों की आवाजाही में दिक्कत आने की बात कही थी।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में दो बेटियों से दुष्कर्म, इंस्टाग्राम के बहाने दोस्ती कर बनाए शारीरिक संबंध……

 

 

 

 

जिस पर संज्ञान लेते हुए उच्च न्यायालय के आदेश पर प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के क्रम में अतिक्रमण चिन्हित करवाया और अतिक्रमणकारियों को नोटिस देने के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई उसके बाद कोर्ट के आदेश के तहत 20 फिट का रास्ता दिए जाने के अनुपालन में आज पीली पट्टी खींची गई। उन्होंने कहा कि इस दौरान व्यापार मंडल के द्वारा भी पूरा सहयोग दिया गया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी काशीपुर अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट, नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त आलोक उनियाल एवं अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply