उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

37 th राष्ट्रीय खेल (गोवा)  कुमाऊं विश्वविद्यालय के सेपक टकरा और मिनी  के खिलाड़ियों की उपलब्धि……

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल- 37 th राष्ट्रीय खेल (गोवा)  कुमाऊं विश्वविद्यालय के सेपक टकरा और मिनी  के खिलाड़ियों की उपलब्धि दिनांक 25 अक्टूबर से 9 नवंबर 2023 तक गोवा में आयोजित 37वीं राष्ट्रीय खेलों में कुमाऊं विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है कुमाऊं विश्वविद्यालय के क्रीडा अधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा ने गोवा से बताया की सेपक टकरा डबल्स इवेंट श्री लोकेश शाह ने (कांस्य) पदक एवं ,,मिनी गोल्फ,” डबल्स इवेंट में श्री योगेश पांडे और  मयंक सुंदरियाल ने (कांस्य पदक) तथा मिनी गोल्फ में ही टीम इवेंट में कु. श्वेता भाकुनी और कु. दिया उप्रेती ने (कांस्य पदक) प्राप्त किया l

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सांड़ से टकराए बाइक सवार, एक की मौत और दूसरा गंभीर, हल्द्वानी से अपने घर लौट रहे थे युवक

कुमाऊं विश्वविद्यालय की इस उपलब्धि पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दीवान सिंह रावत को सचिव दिनेश चंद्र मित्र नियंत्रक श्रीमती अनीता आर्य ऊप कुल सचिव दुर्गेश डिमरी ,संजीव आर्य ,,परीक्षा नियंत्रक डॉ.महेंद्र राणा परिसर निदेशक प्रोफेसर नीता बोरा शर्मा अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर संजय पंत विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रोफेसर ललित तिवारी प्रोफेसर एचसीएस बिष्ट खेल प्रभारी

यह भी पढ़ें 👉  मुकेश बोरा पर दुष्कर्म के मुकदमे में आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज पीड़िता द्वारा आत्मदाह करने का निर्णय फिलहाल स्थगित कर दिया……

 

डॉ. संतोष कुमार डॉ. युगल जोशी डॉ. रितेश शाह हल्द्वानी के प्राचार्य प्रो. नंदन सिंहबनकोटी क्रीड़ा प्रभारी सुरेंद्र सिंह रुद्रपुर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.दिनेश चंद्र पंत क्रीडा प्रभारी राजेश कुमार ओलंपियन राजेंद्र सिंह रावत प्रदेश ओलंपिक संघ के अध्यक्ष मुखर्जी निर्माण सेक्रेटरी डॉ.डीके सिंह सहायक खेल निदेशक  रसिक सिद्दीकी डॉ सीमा चौहान सहित विभिन्न खेल संगठनों और खेल प्रेमियों ने विश्वविद्यालय की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है

Leave a Reply