Uncategorized

हत्या का प्रयास करने वाले 25 हजार रूपये के इनामी/वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार…..

ख़बर शेयर करें -

उधमसिंहनगर- दिनांक- 01.10.2023 को वादी मुकदमा सतेन्द्र सिंह पुत्र सन्तोख सिंह निवासी ग्राम दडहा थाना सितारगंज जनपद उधमसिंहनगर की दाखिला तहरीर बाबत दिनांक-30.09.2023 को रात्रि समय करीब 11.30 बजे अभियुक्तगणों द्वारा वादी को जान से मारने की नियत से उसके व उसके साथी मोहर सिंह के उपर अन्धा धुन्ध फायरिंग करना जिससे वादी के साथी मोहर सिंह तथा ढाबे में बैठे अन्य लोगों को पायरिंग के छर्रे लगने विषयक के आधार पर fir no-315/2023 धारा-307/504 भादवि बनाम सरबजीत सिंह विर्क व अन्य अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया ,

 

दौराने विवेचना अभियोग में दिनांक-03.10.2023 को 1-सतविन्दर सिंह उर्फ सोनू कनेठी पुत्र गुरबचन सिंह निवासी ग्राम कनेठी थाना बहेडी जिला बरेली उत्तर प्रदेश, 2-चंचल सिंह उर्फ सोनू गंजा पुत्र राज सिंह निवासी मकरौई थाना बहेडी जिला बरेली ,3-हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी कहलो पुत्र निर्मल सिंह निवासी देवीपूरा खेमपुर थाना विलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश का नाम प्रकाश में आया।

 

बेखौफ बदमाशों द्वारा सार्वजनिक व भीडभाड वाले स्थान पर अन्धा-धुन्ध फायरिंग कर दहशत का माहौल पैदा कर  वादी को जान से मारने की कोशिश किये जाने जैसी संगीन घटना कारित की गयी है जिससे ढाबे पर बैठे अन्य लोगों को भी फायरिंग के दौरान छर्रे लगे। अतः मामले की गम्भीरता को देखते हुए श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, श्रीमान् पुलिस अधीक्षक नगर महोदय रूद्रपुर महोदय के  निर्देशन में व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय व प्रभारी निरीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में उक्त अभियोगों से सम्बन्धित अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गयी ।

 

अभियोग से सम्बन्धित नामजद व प्रकाश में आये इनामीआरोपीयों की गिरफ्तारी हेतु  लगातार दबिशै दी गयी किन्तु अभियुक्तगण गिरफ्तारी  से बचने के लिये लगातार फरार चल रहे थे अतः अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अभियुक्त चंचल उर्फ सोनू गंजा  पर श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा*25 हजार की ईनाम राशि* घोषित की गयी । व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अन्दर जनपद शरहदी जनपदों के थानों को सूचित किया गया । थाना स्तर से अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम द्वारा घटना में संलिप्त 25 हजार रूपये का ईनामी अभियुक्त चंचल उर्फ सोनू गंजा पुत्र रजवन्त सिंह उर्फ राज सिंह निवासी ग्राम आमखेङा मकरोई थाना बहेङी जिला बरेली उ0 प्र0 उम्र-30 वर्ष को दिनांक-12.10.2023 को रात्रि में स्थान चौकी सरकड़ा स्थित प्राईवेट बस स्टैण्ड सरकडा सितारगंज से गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे  घटना में प्रयुक्त एक अदद तमंचा 315 बोर व वाहन स्कार्पियों UK04AC8844 बरामद किया गया।

 

अभियोग में नामजद 25000/- हजार रूपये के वाछित/इनामी अभियुक्त सरबजीत सिंह पुत्र बलजीत सिंह को पूर्व में ही  पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया है । अभियोग में  प्रकाश में आये अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये लगातार दबिशैं दी जा रही है जल्द ही  गिरफ्तारी कर अभियोग का सफल निस्तारण किया जायेगा । गिरफ्तार अभियुक्त चंचल उर्फ सोनू गंजा उपरोक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

गिरफ्तार अभियुक्त

1- चंचल उर्फ सोनू गंजा पुत्र रजवन्त सिंह उर्फ राज सिंह निवासी ग्राम आमखेङा मकरोई थाना बहेङी जिला बरेली उ0 प्र0 उम्र-30 वर्ष

बरामदगी

1- 01 अदद तमंचा 315 बोर (घटना में प्रयुक्त )

2- वाहन स्कार्पियों UK04AC8844 ( घटना में प्रयुक्त )

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास

1- fir no-315/2023 धारा-147/148/149/307/504/506 भादवि (कोतवाली सितारगंज)

2-fir no-81/2023 धारा-147/148/149/307/323/504 भादवि  (थाना केलाखेडा )

Leave a Reply