काशीपुर- में शनिवार को आवास विकास स्थित एलआईसी ऑफिस के बराबर में आयकर विभाग ऑफिस से साईकिल रैली का आयोजन किया गया, आयकर अधिकारी राहुल कुमार साइकिल के लिए को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । और आवास विकास, शुुगर फैक्ट्री रोड, चैती चौराहा, कुण्डेश्वरी व पुनः उसी मार्ग से आयकर कार्यालय पहुंचकर समाप्त हुई।

रैली में शामिल विभागीय अफसर व कर्मचारियों ने जनमानस को समय पर राष्ट्र निर्माण में आयकर का महत्व, समय पर आयकर भुगतान, पर्यावरण संरक्षण तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। रैली में आयकर अधिकारी सौरभ प्रशांत, विजय कुमार, सुधीर कुमार, आयकर निरीक्षक लवकुश विश्वकर्मा,
नरेश कुमार,दिनेश जोशी, स्वदेश कुमार, विवेक भल्ला, अनुज, सौरभ सिंह, सादाब, सफदर अली, प्रकाश रौतेला समेत कई विभागीय अधिकारी व कर्मचारी, चिकित्सक, व्यापारी, आयकर बार एसोसिएशन के सदस्यों ने भाग लिया।

