रुद्रपुर-रुद्रपुर में तराई के संस्थापक एवं महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय पं0 रामसुमेर शुक्ल जी के 44 वी पुण्यतिथि के अवसर पर वन विकास निगम के चेयरमैन (कैबिनेट मंत्री स्तर) कैलाश गहतोड़ी एवं हज कमेटी के अध्यक्ष खतीब मलिक व पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उपस्थित वक्ताओ ने कहा कि प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित रामसुमेर शुक्ल जी का जन्म ग्राम भेड़ी तहसील रुद्रपुर जिला देवरिया तत्कालीन जिला गोरखपुर उत्तर प्रदेश में 28 नवंबर 1915 को हुआ था, उन्होंने छात्र जीवन से ही नेतृत्व की क्षमता ने उन्हें एक अलग पहचान दी।
स्व0 शुक्ल 1936 में लाहौर अधिवेशन में मात्र 21 वर्ष की आयु में जिन्ना के द्वीराष्ट्रवाद का खुले मंच से विरोध किया था व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई थी। नैनी जेल इलाहाबाद व फतेहगढ़ जेल में हुए नजर बंदी कैदी के रूप में अनेक घोर यातनाएं सही। पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी द्वारा तराई को आबाद करने की जिम्मेदारी स्वर्गीय पंडित राम सुमेर शुक्ल जी के नेतृत्व में गठित 3 सदस्य टीम को सौंपी गई, स्वर्गीय शुक्ल ने अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए तराई को आबाद किया। आज जो रुद्रपुर विकसित स्वरूप दिख रहा है इसकी नींव 1956 में स्वर्गीय शुक्ल जी ने रखी थी। स्वर्गीय पंडित राम सुमेर शुक्ल जी ने आमजन की समस्याओं को हल करने के लिए राष्ट्रीय व प्रांतीय स्तर पर आजीवन संघर्ष किया था, निरंतर संघर्षरत रहने के कारण उनका स्वास्थ्य खराब हो गया
और 4 दिसंबर 1978 को 63 वर्ष की आयु में रुद्रपुर उधमसिंहनगर में उनका देहांत हुआ। वर्तमान पीढ़ी के युवाओं को स्वर्गीय पंडित राम सुमेर शुक्ल जी द्वारा की गई समाज सेवा और योगदान से प्रेरित होकर समाज सेवा करनी चाहिए। पंडित राम सुमेर शुक्ल राजकीय मेडिकल कॉलेज में पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर सभी अतिथियों ने माल्यार्पण किया! कार्यक्रम में मुख्य रूप से भरतभूषण चुघ, उत्तम दत्ता, कुंदन लाल खुराना, कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख महेंद्र सिंह बंटी, जिला पंचायत सदस्य बंटी खुराना,
राकेश सिंह, सुशील यादव, नरेंद्र ठुकराल, राज गगनेजा, राजेश तिवारी, अखिलेश यादव, बलजीत गाबा, राकेश सिंह, राजेश मिश्रा, मयंक तिवारी, रमेश चतुर्वेदी, दीपक मिश्रा, मनोज ठाकुर, डीएन यादव, अनिल यादव, अनिल चौहान, सुनील शुक्ला, महेंद्र कुमार वाल्मीकि, अजय चतुर्वेदी, गौरी शंकर, नंदकिशोर, अशोक कुमार, सुशील चौहान, सुरेंद्र सिंह भुल्लर, गोल्डी जुगनू सुखीजा, रजनीश पाठक, चंद्रसेन कोली, कृष्ण कान्हा तिवारी, परमजीत सिंह, ऋषि यादव समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें