उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

संकल्प दिवस और एकता दिवस के रूप में मनाई गई शहीद अब्दुल रऊफ सिद्दीकी की 25 वीं पुण्यतिथि……..

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी-(आरिश सिद्दीकी) सपा नेता शहीद अब्दुल रऊफ सिद्दीकी की 25वीं पुण्यतिथि के मौके पर उनके चाहने वाले सैकड़ो लोग सपा उत्तराखण्ड प्रभारी अब्दुल मतीन सिद्दीकी के कार्यालय ला० नं० 17 आजाद नगर हल्द्वानी पर एकत्रित हुए। जहां पर शहीद अब्दुल रऊफ सिद्दीकी की 25वीं पुण्यतिथि संकल्प दिवस और एकता दिवस के रूप में मनाई गई। सर्वप्रथम शहीद अब्दुल रऊफ सिद्दीकी के बड़े भाई सपा उत्तराखण्ड प्रभारी अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने उनके चित्र पर अपने तमाम साथियों के साथ माल्यार्पण की एवं सभी अन्य साथियों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

तदउपरान्त एक शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा को सम्भोधित करते हुये सपा उत्तराखण्ड प्रभारी अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने कहा कि आज से 25 वर्ष पूर्व आज ही के दिन कुछ असामाजिक तत्वों के क्रूर हाथो ने भाई अब्दुल रऊफ सिद्दीकी की लखनऊ जाते हुये ग्राम जाधवपुर थाना भोजपुरा के अन्तर्गत उनकी कार पर अन्धाधुन गोलियां चलाकर उनकी हत्या कर दी थी जिसमे उनके साथी ठाकुर चन्द्र मोहन सिंह एवं दो पुलिस गनर गोलिया लगने से बुरी तरह घायल हो गये थे तब उनके साथ त्रिलोक बनौली ने बड़े साहस का परिचय देते हुये सभी लोगो को अस्पताल पहुंचाया।

यह भी पढ़ें 👉  लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए तेजी से कार्य करें- जिलाधिकारी……

 

जहां से भाई अब्दुल रऊफ सिद्दीकी हम सब लोगो को छोड़कर इस जहां से अलविदा कह गये वह दर्दनाक मंजर आज भी लोगो के ज़हनो मे जिन्दा है। उन असमाजिक तत्वो ने दुनियावी एतेबार से भले ही हम से भाई अब्दुल रऊफ सिद्दीकी को छीन लिया हो लेकिन आज भी भाई अब्दुल रऊफ सिद्दीकी हज़ारो नही लाखो लोगो के दिलो मे ज़िन्दा है। जब भी भाई अब्दुल रऊफ सिद्दीकी का कहीं भी जिक्र आता है, चाहे वह किसी भी धर्म या समाज के लोग हो उनकी आंखे भर आती है इतनी कम उम्र में जो उन्होने लोगो के दिलो में जो जगह बनाई थी. ऐसी शख्सियत शायद सदियों में एक आद ही पैदा होती है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में ब्याज माफिया एक्टिव, कमिश्नर ने लोगों से की अपील……

 

खासतौर से गरीबगुरबा तो उन्हें अपना मसीहा ही मानते थे लेकिन उन्होने अपने जीते-जी कभी भी किसी पर कोई अन्याय नही होने दिया. चाहे वह किसी भी वर्ग या धर्म का हो। अब्दुल रऊफ सिद्दीकी ने हमेशा आपसी भाईचारे को बढ़ावा दिया और यही वजह है कि उनकी अंतिम यात्रा मे समाज का कोई भी वर्ग या धर्म की महिलाए बच्चे, बूढ़े, जवान सभी की आंखो मे आंसू ही नही बिलख कर रो रहे थे। श्री सिद्दीकी ने कहा कि आज विशेष रूप से जो युवा राजनीती कर रहे है, उनमे अधिकांश लोग भाई अब्दुल रऊफ सिद्दीकी से ही प्रेरित है। श्री अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने कहा कि भाई अब्दुल रऊफ सिद्दीकी को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम सब लोग जो आज देश कि राजनीति में आपसी घृणा का महौल पैदा कर दिया गया है,

 

इसे समाप्त करने का प्रयास करें और जो आज से 25 वर्ष पूर्व हमारा क्षेत्र था, जो एक आपसी भाईचारे का गुलदस्ता था, जिसे हम कहते है, हिन्दू मुस्लिम, सिख, इसाई आपस में है भाई भाई। उसकी शुरूआत भाई अब्दुल रऊफ सिद्दीकी की पुण्यतिथि से ही होनी चाहिए और जो उनके सपने थे या उनका कार्य था कि वह किसी को भी परेशान नहीं देख सकते थे, हमेशा लोगों की परेशानी दूर करने का प्रयास करते थे। उन्ही के पदचिन्हों पर चलकर हम लोगो को भी जनता की सेवा करनी चाहिए, यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पीड़िता ने मुकेश बोरा की गिरफ्तारी न होने पर दी आत्मदाह की धमकी, कहा- 24 घंटे में करें गिरफ्तार

 

श्रद्धांजलि एवं शोक सभा में मुख्य रूप से त्रिलोक बनौली, जावेद सिद्दीकी… अरशद अय्यूब, रेहान कुरेशी जाहिद बाबा, तारा ठाकुर शरीफ अलीम अंसारी, तस्कीन अहमद, पप्पू भाई, भारत दिवान वकार अहमद, मनसूब सिद्दीकी, उमैर मतीन, इसलाम मिकरानी की वारखी वाकसईद अहमद, जावेद मिकरानी, उसमान अंसारी, हिना यादव, रेहान मलिक, नजीर, फुटबॉक जाना अहमद हिना यादव आदि

Leave a Reply