उत्तराखण्ड रुद्रपुर

रूद्रपुर – लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के 147वीं जयन्ती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया….

ख़बर शेयर करें -

लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के 147वीं जयन्ती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में जनपद भर में मनाया गया। इस दौरान जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने कलेक्ट्रेट पसिर में अधिकारियों/कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।  उन्होने कहा कि यह शपथ देश की एकता की भावनाओं को जाग्रत करती है।

 

 

हमें सरदार पटेल के आदर्शो से प्रेरणा लेकर देश के सर्वांगीण विकास के लिए अपना योगदान देना होगा। उन्होंने कहा कि देश की अखंडता, एकता को बनाए रखना सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी/कर्मचारी अपने दायित्वो को निष्ठपूर्ण निभाएं।

यह भी पढ़ें 👉  मानव से प्रेम ही ईश्वर प्रेम है- निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज

 

 

 

 

उन्होने सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर जनपदवासियों को बधाई व शुभकामनायें दी। उन्होने सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए बहुत शुभ है,

 

 

 

31 अक्टूबर को  सन् 1875 मे सरदार बल्लभ भाई पटेल जी का जन्म हुआ था। उन्होने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल की राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है जिस कारण उनके जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  मासूम बच्चे को बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल, मुकद्दमा दर्ज, देंखे वीडियो..

 

 

 

 

 

उन्होने कहा कि जो भी दायित्व हम सब को मिले है उसका निर्वाहन पूरी ईमानदारी व पूर्ण निष्ठा से हमको करना चाहिए यही राष्ट्र निर्माण में यह हम सबका बहुत बड़ा योगदान होगा।

 

 

 

उन्होने कहा कि हम सबको इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि हमको कभी ऐसा कोई का काम नही करना चाहिए जिससे देश की एकता व अखंडता पर किसी भी प्रकार का आघात हो। उन्होने कहा कि किताबों का अध्ययन करें देश व देश के प्रति समर्पित महापुरूषों की जीवनी का अध्ययन करें और उनके विचारों को आत्मसात करें।

यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनाव में बचा कुछ ही समय शेष, हर कोई ठोक रहा अपनी दावेदारी……

 

 

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयभारत सिंह, ओसी मनीष बिष्ट सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply