चरस लेकर जा रहे थार चालक ने दो लोगों को मारी टक्कर…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- मुखानी के चौफुला के पास अनियंत्रित थार गाड़ी ने सड़क पर टहलते दो लोगों को टक्कर मार दी। वे दोनों टक्कर से दूर जाकर गिरे। टक्कर मारने के बाद गाड़ी सड़क किनारे नाले में लटक गई। बाद में पुलिस ने थार को कब्जे में लेकर जांच की तो उसमें 30 ग्राम चरस मिली। मंगलवार शाम करीब पौने पांच बजे कटघरिया की ओर से एक थार गाड़ी आ रही थी। चौफुला के निकट थार अचानक से अनियंत्रित हुई

 

और शिव मंदिर के निकट टहल रहे दीवान सिंह और राजेंद्र सिंह को टक्कर मार दी। इसके बाद थार का चालक पूरी तरह से नियंत्रण खो बैठा और बैरियर को तोड़ते हुए सड़क किनारे नाले की तरफ लटक गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को मुखानी चौराहा स्थित एक निजी अस्पताल में भिजवाया। उधर मौका पाकर चालक थार छोड़कर भाग गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि थार की गति तेज थी। इस वजह से यह हादसा हुआ।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!