उत्तराखण्ड ज़रा हटके रानीखेत

तेंदुए ने बुजुर्ग को बनाया निवाला,कई महिलाओं पर किया हमला…

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत-जहां एक ओर कुमाऊं क्षेत्र में तेंदुए का आंतक छाया है। बता दें कि कुछ दिनों पूर्व द्वाराहाट विकासखण्ड के भौरा गांव में तीन लोगों को तेंदुए द्वारा घायल कर दिया गया था। वहीं द्वाराहाट विकासखण्ड के ग्राम दैना निवासी मोहन राम पुत्र स्व0 प्रेम राम को मंगलवार सायं लगभग 4 बजे घात लगाए तेंदुएं ने हमला कर मार दिया। बता दें कि तेंदुआ बुजुर्ग को 1 किमी दूर तक घसीटता हुआ ले गया। ग्रामीणों द्वारा काफी खोजबीन के बाद बुजुर्ग का शव 1 किमी दूर गधेरे में मिला।

ग्रामीणों ने बताया कि बुजुर्ग गांव में अकेले ही रहते थे। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना शासन को फोन के माध्यम से दी गई। आज सुबह प्रशासन की टीम व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मांग पर गांव में पिंजरा लगाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  प्रोजेक्ट गौरव का चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन......

मौके पर पहुंचे डीएफओ महातिम यादव ने मृतक बुजुर्ग के परिवारजनों को तत्काल सहायता राशि दी। उन्होंने कहा कि इसके बाद शासन द्वारा जो भी सहायता दी जाएगी वह उनके परिवार वालों को दें दी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सस्ते में सामान देने से मना करने पर चाकू से हमला, नुमाइश में हुआ विवाद, दुकानदार घायल........

इधर जिले के द्वाराहाट क्षेत्र  मल्ली मिरई, भौंरा गाँव में महिलाओं पर आदमखोर तेंदुए ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि है पहाड़ों में रहना अब कितना मुश्किल हो गया है। आये दिन तेंदुए के हमले से कई महिलाएँ जान गवां चुकी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर में बड़ी धूमधाम के साथ निकाली जाएगी मां बाल सुंदरी देवी जी की ध्वजा यात्रा…….

Leave a Reply