उत्तराखण्ड कोटद्वार ज़रा हटके

तजेंद्र रावत करेंगे उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व…….

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- कोटद्वार के युवा हॉकी प्रशिक्षक तेजेंद्र रावत का चयन 13वीं हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष नेशनल चैंपियनशिप 2023 के लिए हुआ है यह प्रतियोगिता 23 से 28 नवंबर के बीच चेन्नई तमिलनाडु में आयोजित होनी है देवी नगर काशीरामपुर मल्ला के निवासी तेजेंद्र रावत पुत्र श्री गोपाल सिंह रावत विद्यालय स्तर पर पांच बार राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर चुके हैं और पांच मर्तबा उन्होंने गढ़वाल विश्वविद्यालय का भी प्रतिनिधित्व किया है

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- चुनाव से पहले अखाड़ा बना एमबीपीजी कॉलेज, छात्र को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.......

तेजेंद्र ने अपनी फिजिकल एजुकेशन की डिग्री गुरुकुल  विश्वविद्यालय से वर्ष 2020 में  पास करी और उसके पश्चात रानी लक्ष्मीबाई कॉलेज ऑफ  फिजिकल एजुकेशन से एन•आई•एस का कोचिंग डिप्लोमा प्राप्त कर खेल विभाग द्वारा मिनी स्टेडियम मोटाडाक में बतौर प्रशिक्षक नियुक्त हुएतेजेंद्र कि इस  उपलब्धि पर जिला ओलंपिक संघ के संरक्षक श्री धीरेंद्र ,

यह भी पढ़ें 👉  क्षेत्रीय विधायक कोटद्वार व अध्यक्ष विधानसभा उत्तराखण्ड ने ग्रहण की भाजपा सदस्यता

 

सचिव श्री गिरिराज सिंह रावत कंडारी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल कोच श्री सुनील रावत,स्टेडियम इंचार्ज श्री संदीप डुकलान , बॉक्सिंग प्रशिक्षक श्री श्याम डांडी, प्रधानाचार्य जनता इंटर कालेज मोटाढॉक  डॉक्टर महावीर  बिस्ट, शारीरिक शिक्षक सिद्धार्थ कोटनाला ,एवं  नितिन बिष्ट ने टीम उत्तराखंड को बधाई प्रेषित करि  है

Leave a Reply