उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

हल्द्वानी में तहसील दिवस महज औपचारिकता….

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- हल्द्वानी में हर महीने के पहले मंगलवार को लगने वाला तहसील दिवस में जनता दरबार केवल औपचारिकता बनकर रह गया है हसील दिवस में फरियादी चक्कर काटते रहते हैं लेकिन उनकी फरियाद का समाधान नहीं होता। मंगलवार को भी हल्द्वानी तहसील में सड़क बिजली पानी पेंशन जैसी महत्वपूर्ण समस्याओं को लेकर लोगों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई लेकिन जनप्रतिनिधियों का भी यही कहना है कि यह जनता दरबार केवल औपचारिक मात्र रह गया है।

 

यह भी पढ़ें 👉  ‘रेजांग ला के पहले लोकोमोटिव का शुभारंभ‘‘

इस दरबार में आने वाले अधिकारी जनता की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लेते और समाधान  भी नहीं होता वहीं उप जिला अधिकारी मनीष कुमार का कहना है कि पिछले जनता दरबार में अधिकारी उपस्थित नहीं थे लेकिन इस जनता दरबार में अधिकारी सभी विभागों के उपस्थित हैं और जिन जिन विभागों की समस्याएं शिकायत के तौर पर दर्ज हुई हैं उन विभागों को पत्र लिखकर निर्देशित किया गया है कि जल्द समस्याओं के समाधान किए जाएं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पुलिस भर्ती में महिलाओं के अधिकारों पर हनन बढ़ती मंहगाई बेरोजगारी स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन पुतला दहन …..

 

 

Leave a Reply