उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुड़की

स्वाभिमान (न्यास) पतंजलि योग समिति के तत्वधान में उपकारागार रूड़की में चल रहे 18 दिवसीय योग शिविर का समापन…..

ख़बर शेयर करें -

रूड़की- वानप्रस्थी जन जागृति अभियान समिति और भारत स्वाभिमान (न्यास) पतंजलि योग समिति के तत्वधान में उपकारागार, रूड़की में चल रहे 18 दिवसीय योग शिविर का आज समापन हुआ। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष कर्नल एमपी शर्मा ने उपस्थित कैदियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि योग जीवन को जीने की एक कला है, योग किसी धर्म या जाति से नहीं बंधा है।

 

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने एक शराब तश्कर को 140 पाउच अवैध के साथ किया गिरफ्तार.......

समाज में नशे और धुम्रपान से समाज को होने वाली हानियों पर बोलते हुए कर्नल एमपी शर्मा ने कहा कि नशे से परिवार बर्बाद होता है, आनी वाली पीढियां भी बर्बाद होती है। अपने सम्बोधन में जेल अधीक्षक जे.पी.दिवेदी ने योग शिविर में आयोजित करने के लिए वानप्रस्थी जन जागृति अभियान समिति रूड़की का आभार व्यक्त किया और धूम्रपान से होने वाली हानियों पर अपने विचार व्यक्त किए।

यह भी पढ़ें 👉  क्षेत्रिय विधायक तिलक राज बेहड़ सिरौलीकला के मुद्दे पर प्रेसवार्ता…….

 

दिवेदी जी ने कैदियो के लिए दिये जा रहे भोजन और अन्य स्विधाओ पर भी  चर्चा की। सभी कैदियों से अपील करते हुए कहा कि आप सब जेल से रिहा हो कर समाज में एक अच्छे नागरिक होने का परिचय दे।सामापन  अवसर पर समिति के सदस्य वानप्रस्थी जय कुमार शर्मा, विनोद मिश्रा,

यह भी पढ़ें 👉  जरा सी जल्दी में अपनी जान गंवाने वाले लोगों को जीवन की कोई परवाह नहीं.......

 

अरविंद गर्ग, यशवीर सिंह, राजेंद्र प्रसाद भट्ट, नरेंद्र शर्मा, विरिंदवन पाल महिला बंदियों को , सर्वेश गोस्वामी, आरती  भोखंडी, पुष्पा,ने योग कराया।भारत स्वाभिमान से सुरेश कुमार, सुरेश पाल, नरेश कुमार, रामभरोसे आदि ने भाग लिया।

Leave a Reply