उत्तराखण्ड देश-विदेश रुद्रपुर

यूक्रेन में फंसे छात्रों ने वतन वापसी की लगाई गुहार

ख़बर शेयर करें -

 

 

ऊधम सिंह नगर के कई छात्र फंसे हैं यूक्रेन में

छात्रों के परिजनों ने सरकार से लगाई गुहार सता रही हैं युद्ध का खौफ

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) ऊधम सिंह नगर दुनिया के द्वितीय विश्व युद्ध के बाद रुस और यूक्रेन पर हमले में हमले के खौफ से उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जनपद के कुछ छात्र मेडिकल की पढ़ाई को वहां मौजूद हैं। उत्तराखंड के करीब 60-65 छात्र वहां फंसे हुए हैं। जिसे लेकर उनके परिजनों की चिंताएं बढ़ गई है। यूक्रेन में फंसे इन छात्रों को वतन वापसी के लिए इनके परिजनों ने सरकार से गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रीनलीप अपार्टमेंट में ड्रीम हां लीडे के कार्यालय का शुभारंभ हुआ…….

 

वही सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले को लेकर केन्द्रीय सुरक्षा परिषद के अजीत डोभाल से फोन पर बात चीत कर वहां फंसे छात्रों की जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने उनकी वतन वापसी के लिए किए जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने छात्रों के परिजनों को सांत्वना दी है

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना.......

 

कि केंद्र सरकार यूक्रेन में फंसे छात्रों को भारत वापसी लाने के लिए गंभीर है। उन्होंने कहा कि जल्द ही यूक्रेन में फंसे छात्रों को भारत वापसी लाने की तैयारी की जा रही है।बता दें कि रुस ने यूक्रेन पर हमले का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद वहां फंसे छात्रों के परिजनों के मथे पर चिंता की लकीरें उभर आई है। वही उन्होंने सरकार से तुरंत अपने बच्चों को वतन वापसी की गुहार लगाई है।

Leave a Reply