उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

डीएसबी परिसर में विभाग के एमए के छात्र छात्राओं ने एजुकेशनल टूर में भूगोल विभाग के शोध कार्यों की ली जानकारी……

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल- डीएसबी परिसर में आज डीडीयू विश्वविधालय गोरख पुर के भूगोल विभाग के एमए के छात्र छात्राओं ने एजुकेशनल टूर में आज  भूगोल विभाग के शोध कार्यों की जानकारी ली विभागाध्यक्ष प्रो आरसी जोशी ने रिमोट सेंसिंग लैब सहित हिमालय पर विभाग के शोध की जानकारी दी ।

 

यह भी पढ़ें 👉  प्रोजेक्ट गौरव का चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन......

ग्लेशियर पर विभाग के शोधार्थियों की जानकारी भी दी ।इससे पूर्व शक्षिक दल ने विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय के निदेशक प्रो ललित तिवारी से मुलाकात की । इस दौरान दल नए डीएसबी की महत्पूर्ण जानकारी भी हासिल की ।दल में डॉक्टर विनय तिवारी सहित 25 विद्यार्थी  शामिल रहे

Leave a Reply