उत्तराखण्ड क्राइम रुद्रपुर

राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत होगी बच्चा चोरी अफवाह फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने दिए सख्त आदेश।

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार ने सभी जिले के पुलिस कप्तान को सख्त आदेश देते हुए बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वाले लोगों के खिलाफ एनएस की कार्रवाई के आदेश दिए हैं

 

 

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि जिस तरीके से उत्तर प्रदेश के अंदर बच्चा चोरी की घटनाओं को लेकर अफवाह फैलाई जा रही हैं और जगह-जगह निर्दोष लोगों के साथ मारपीट की जा रही है इसी तरह की घटनाएं उत्तराखंड के अंदर भी देखने को मिल रही हैं जो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय राजमार्ग में सोयाबीन फैक्ट्री के बाहर बेतरतीब खड़े वाहन और सड़क पर बेखौफ घूम रहे आवारा मवेशी बने हादसों का सबब.......

 

इसलिए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने सभी जिले के पुलिस कप्तान को सख्त आदेश देते हुए ऐसी अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ राष्ट्रीय देशद्रोही का मुकदमा पंजीकृत करने और उनको जेल भेजने के आदेश दिए हैं जिसमें सभी जिले के पुलिस कप्तान ने साइबर सेल और खुफिया विभाग को अलग करते हुए तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करना शुरू कर दी है और आने जाने वाले सोशल मीडिया पर मैसेज और अफवाह फैलाने वाले लोगों पर खासतौर से ध्यान दिया जा रहा है जिससे किसी भी निर्दोष व्यक्ति पर बच्चा चोरी का आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट जैसी घटना रोकी जा सके

Leave a Reply