जयदेवपुर सरस्वती विहार में दिनदहाड़े फायरिंग से दहशत
आरोपी के घर से बरामद की दोनाली बंदूक और अवैध असलहे
मुख्य आरोपी सहित दो बेटे पुलिस की गिरफ्त में
चार लोग घायल अस्पताल में भर्ती
रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) हल्द्वानी चुनावों के दौरान लाइसेंसी हथियार जमा कराना जिला प्रशासन का महत्वपूर्ण कार्य है। लेकिन जिला प्रशासन की इस कार्यप्रणाली पर उस समय बड़े सवाल खड़े हो गए,जब मुखानी थानाक्षेत्र में सोमवार को जमीनी विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया वही दूसरे पक्ष ने पुलिस की मौजूदगी में फायरिंग शुरू कर दी। लगभग पांच राउंड फायरिंग में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले का मुख्य आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया। आरोपी के घर से पुलिस ने एक दोनाली बंदूक और अवैध दो असलहे बरामद किए हैं।देर शाम पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर रिपोर्ट दर्ज कर ली।
मुखानी के सरस्वती विहार जयदेवपुर में 45 सौ स्व्वायर फीट की भूमि की वजह से विवाद हो गया।इस जमीन पर यही के रहने वाले शमशेर सिंह विर्क और दूसरे पक्ष के बिलासपुर माटखेडा शादीनगर निवासी हरपाल सिंह, रघुवीर सिंह,रनदीपकौर और अमृतपाल सिंह ने जमीन पर अपना अपना अधिकार जता रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हरपाल को सोमवार को ज़मीन पर शमशेर द्वारा कब्जे करने की सूचना मिली तो वह अपने साले हरपाल सिंह,मामा के पुत्र लवली और मामा दर्शन सिंह व अन्य साथियों के मौके पर पहुंचे। उक्त लोगों ने विवादित जमीन पर बनी गौशाला को तोड़फोड़ दिया।जब इस बात की खबर शमशेर सिंह को मिली तो उसने मौके पर पहुंच कर फायरिंग शुरू कर दी और घर की ओर भाग गया, लेकिन विवाद नहीं रुका।इसी दौरान सूचना पर पहुंची आरटीओ पुलिस चौकी मौके पर पहुंची। हरपाल के बेटे सिमरन सिंह का कहना है कि पुलिस की मौजूदगी में शमशेर सिंह और उसके पुत्र कप्तान सिंह उर्फ इंदरपाल सिंह तीन चार राउंड फायर झोंके और मौके से फरार हो गए।
315 बोर के असलहे से चली गोली में हरपाल का साला हरपाल,ममेरा भाई लवली और मामा दर्शन सिंह के अलावा एक अन्य व्यक्ति को छर्रे लगे। उन्हें बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर कुछ ही देर में एस पी सिटी हरबंस सिंह,सीओ सिटी भूपेंद्र धौनी सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स जा पहुची। पुलिस ने आरोपी शमशेर सिंह के घर दाबिश देकर एक दो नाली बंदूक 312 बोर का एक तमंचा और 315 बोर का एक तमंचा बरामद किए हैं। पुलिस ने शमशेर के बड़े बेटे को गिरफ्तार कर लिया। जबकि देर शाम पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी शमशेर सिंह सहित दोनों बेटों गुरदेव सिंह और अमिताभ को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें