उत्तराखण्ड रुद्रपुर सियासत

पीएम मोदी के दौरे को लेकर एसपीजी ने रुद्रपुर में डाला डेरा

ख़बर शेयर करें -

पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के साथ किया मुआयना

प्रशासनिक अधिकारियों के साथ किया स्थलीय निरीक्षण

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को चुनावी सभा के लिए रुद्रपुर आ रहे हैं। वहीं जिला पुलिस प्रशासन भी उनके इस दौरे को लेकर सतर्क हो गया है। जिसके चलते एसपीजी के आईजी ने पुलिस अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सांड़ से टकराए बाइक सवार, एक की मौत और दूसरा गंभीर, हल्द्वानी से अपने घर लौट रहे थे युवक

 

इस दौरान उन्होंने पीएम के तय कार्यक्रम के अनुसार आवाजाही की रूपरेखा तैयार कर अधिकारियों को आदेशित किया। बुधवार को विधानसभा चुनाव की मतदान तिथि नजदीक आते आते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा का कार्यक्रम भी आ गया है।

 

जिसके चलते एसपीजी के आईजी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिदरजीत सिंह जिला अधिकारी युगल किशोर पंत अपर पुलिस अधीक्षक नगर ममता वोहरा सीओ सिटी रूद्रपुर अभय कुमार सहित प्रशासनिक अधिकारियों के साथ किच्छा बायपास स्थित मोदी मैदान का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पीएम के आने जाने वाले मार्गो की जानकारी हासिल की।

यह भी पढ़ें 👉  सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन…….

 

साथी मैदान में आने वाली भीड़ का अवलोकन किया। इसके अलावा जनसभा के दौरान मिलने वाले भाजपाई नेताओं की सूची भी अधिकारियों से मांगी गई। उन्होंने आदेशित किया कि पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर कोई भी चूक नहीं की जा सकती है। उन्होंने इसके लिए रूट जल्द निर्धारण के साथी हेलीकॉप्टर के लिए हेलीपैड बनाने के आदेश दिए।

Leave a Reply