उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

हल्द्वानी में पत्रकार वार्ता करते हुए बोले केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट…..

ख़बर शेयर करें -

केंद्र सरकार ने अगले 100 साल की नींव रखने वाला बजट किया पेश मंत्री अजय भट्ट….

हल्द्वानी- केंद्रीय रक्षा और पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने आज हल्द्वानी में पत्रकार वार्ता करते हुए कहा की केंद्र सरकार ने अगले 100 साल की नींव रखने वाला बजट पेश किया है। और रक्षा के क्षेत्र में 5.94 लाख करोड़ रुपए का बजट रखा गया है। जो कि देश की आत्मनिर्भरता और रक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के सर्वांगीण विकास के लिए यह बजट दिया गया है। अजय भट्ट ने कहा कि इस बार हर क्षेत्र में बजट को बढ़ाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  कर्मचारियों की मांगों को लेकर स्वास्थ्य सचिव से मिली रीजनल पार्टी

 

वही पर्यटन के क्षेत्र में स्वदेश दर्शन और प्रसाद योजना के अंतर्गत राज्य द्वारा भेजे जाने वाले प्रोजेक्टों के लिए भी केंद्र सरकार तत्काल बजट जारी कर रही है, ऐसे ही कई अन्य योजनाएं भी जल्द संचालित की जाएंगी।

यह भी पढ़ें 👉  सड़क पार कर रहे एक बुजुर्ग को स्कूटर सवार ने मारी टक्कर, हालत गंभीर.....

 

उड़ान योजना बंद होने के बाद पंतनगर देहरादून हवाई सेवाओं को भी पर्यटन क्षेत्र के अंतर्गत रखने की बात केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कही, साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे लोकल उत्पादों को आज अंतरराष्ट्रीय मार्केट मिल रहा है इसके अलावा देश में जल्द ही 740 एकल विद्यालय भी खोले जाएंगे।

Leave a Reply