उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

जल्द होगा नगला मार्ग का निर्माण…..

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर- मेयर रामपाल सिंह की मांग पर केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट ने नैनीताल हाईवे से अटरिया रोड होते हुए नगला तक जाने वाले करीब 13 किमी मार्ग को केन्द्रीय योजना में शामिल कर लिया है और इसका निर्माण करने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को स्टीमेट बनाने के आदेश दिये हैं।

 

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं- यहां नगर में सट्टेबाजी का अवैध धंधा धड़ल्ले से जारी है। जिसकी चपेट में आकर तमाम घर बर्बाद हो रहे हैं......

बता दें नैनीताल हाईवे से अटरिया रोड होते हुए नगला तक जाने वाले करीब 13 किमी  मार्ग का निर्माण लम्बे समय से लटका हुआ है। इसके निर्माण की मांग को लेकर कई बार लोग धरना प्रदर्शन भी कर चुके हैं। लेकिन इसके लिए बजट नहीं मिल पा रहा था। मंगलवार को कलेक्टेट में आयोजित दिशा की बैठक के दौरान मेयर रामपाल सिंह ने क्षेत्रीय सांसद एवं केन्द्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट के समक्ष इस मार्ग का मुद्दा उठाते हुए

यह भी पढ़ें 👉  जरा सी जल्दी में अपनी जान गंवाने वाले लोगों को जीवन की कोई परवाह नहीं.......

 

इसे केन्द्रीय सड़क योजना में शामिल करने की मांग की। जिस पर अजय भट्ट ने सहमति जताते हुए मार्ग के निर्माण के लिए लोनिवि के अधिकारियों को जल्द स्टीमेट बनाने के आदेश दिये। केन्द्रीय मंत्री के आदेश के बाद अब इस मार्ग के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है। मेयर रामपाल सिंह ने इस पर केन्द्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस मार्ग के निर्माण का हजारों लोगों को लाभ मिलेगा।

Leave a Reply