उत्तराखण्ड कोटद्वार ज़रा हटके

श्री वैश्य अग्रवाल सभा द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव का भव्य समापन…..

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- गौलोकधाम निकट शनि मन्दिर में गौ सेवा चारा आदि की व्यवस्था तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम किये गये। जिसके बाद नजीबाबाद रोड़ स्थित जे०के० फार्म में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें  महिलाओं के लिये सलाद सज्जा प्रतियोगिता, मेहन्दी प्रतियोगिता, म्यूजिक चियर, बच्चों की प्रतियोगिता नीबू रेस, म्यूजिकल चेयर, बैलून गेम तथा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई।

 

जिसमें महिला सभा की संरक्षिका बीना मित्तल, अध्यक्षा अंजलि अग्रवाल, सचिव स्नेहा अग्रवाल , कोषाध्यक्ष मिनाक्षी अग्रवाल , युवा सभा के अध्यक्ष मनोज कंसल , सचिव सुमित सिंघल एवं उनकी टीम के सहयोग से किया गया ।मेंहदी प्रतियोगिता में ,स्नेहा गुप्ता, दीप्ति अग्रवाल, सिद्धि अग्रवाल, सलाद सज्जा में प्रिया मित्तल, स्वेता, आराधना, महिलाओं की म्यूजिकल चेयर में विभूति बिंदल, अदिति सिंघल, निधि अग्रवाल। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में परिधि गुप्ता, अभिनव अग्रवाल, रिद्धि अग्रवाल ।

 

बच्चो की म्यूजिकल चेयर में सिद्धि, अरिधि गोयल, राघव अग्रवाल । स्पून रेस में कव्यांस, देव अग्रवाल, मानवी बंसल । बेलून प्रतियोगिता में अंश गुप्ता , अवनी अग्रवाल, राघव अग्रवाल । सभी क्रमश; प्रथम, द्वितीय, त्रित्य स्थान प्राप्त हुए ।सायं 3.30 बजे दूसरी पाली के कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वन्दना से, विरिष्ठ वैश्य बुजर्गों महिलाओं का सम्मान माननीय श्री मति ऋतु खंडूड़ी भूषण जी द्वारा ,वरिष्ठ बुजुर्ग पुरुष अग्र वंसियो का सम्मान श्री सुमन कोटनाला जी के द्वारा कराया गया ,

यह भी पढ़ें 👉  मासूम बच्चे को बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल, मुकद्दमा दर्ज, देंखे वीडियो..

 

विगत वर्षों की भांति मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान श्री विपिन केंथोला जी ,श्री बिरेंद्र रावत जी द्वारा किया गया ।तत्पश्चात श्री वैश्य अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्री सुबोध गर्ग जी द्वारा अपने उद्बोधन में समस्त अग्र बंधुओ से मिलकर काम करने का आह्वाहन किया और साथ ही यह घोषणा की ,की कोटद्वार वैश्य अग्रवाल सभा , समाज के निर्धन और कमजोर वर्ग के वे लोग जो धन के अभाव में उच्च शिक्षा नही ले पा रहे है , वैश्य अग्रवाल सभा जल्द ही ऐसे लोगो के लिए एक कोष का निर्माण कर उनकी सहायता को तत्पर रहेगा ।

 

समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 4 महान विभूतियों को अंग वस्त्र उढ़ाकर एवम स्मृति चिन्ह देकर समानित किया गया जिसमे श्री गब्बर सिंह जी ( सिलकारा उत्तरकाशी में सुरंग में फसें श्रमिकों का मनोबल बनाए रखने पर  )श्री जसपाल सिंह रावत जी को ( गौ सेवा में ), श्री राम प्रकाश शर्मा जी को (सामाजिक सेवा में) श्री दलजीत सिंह जी को( रक्त दान  में सेवा हेतु )कार्य क्रम का संचालन श्री कैलाश चंद अग्रवाल द्वारा महाराजा अग्रसेन जी के आदर्शों, सामाजिक कार्यों के पदचिन्हों पर  चलने के आह्वाहन के साथ किया गया

यह भी पढ़ें 👉  जरा सी जल्दी में अपनी जान गंवाने वाले लोगों को जीवन की कोई परवाह नहीं.......

 

एवम तत्पश्चात कार्य क्रम संयोजक श्री प्रदीप अग्रवाल जी द्वारा बहुत ही सुंदर  कविता प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया और कार्य क्रम की रूप रेखा प्रस्तुत की ।कार्य क्रम का संचालन श्री कैलाश चंद अग्रवाल द्वारा महाराजा अग्रसेन जी के आदर्शों, सामाजिक कार्यों के पदचिन्हों पर  चलने के आह्वाहन के साथ किया गया एवम तत्पश्चात कार्य क्रम संयोजक श्री प्रदीप अग्रवाल जी द्वारा बहुत ही सुंदर  कविता प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया और कार्य क्रम की रूप रेखा प्रस्तुत की ।

यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनाव में बचा कुछ ही समय शेष, हर कोई ठोक रहा अपनी दावेदारी……

 

कार्य क्रम महिलाओं और बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से उपस्थित जन समूह को मंत्र मुग्ध कर दिया , कार्य क्रम के अंत में  सह भोज के साथ फ्यूजन ग्रुप के साथ म्यूजिकल पुराने गानों के साथ शानदार प्रस्तुति कर सबको थिरकने पर मजबूर कर दिया ‌।उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी राजीव गोयल ने दी। श्री वैश्य अग्रवाल सभा, अध्यक्ष सुबोध गर्ग, कोषाध्यक्ष संदीप अग्रवाल, महामंत्री नरेन्द्र कुमार अग्रवाल, महिला सभा से संरक्षिका बिना मित्तल ,

 

अध्यक्षा अंजली अग्रवाल, सचिव स्नेहा अग्रवाल , मिनाक्षी अग्रवाल ,आरती गोयल, सीमा गर्ग, संगीता अग्रवाल, पूर्ति अग्रवाल, विभूति,प्रीति, स्वेता मनन,सोनिया ,रीता ,सपना अग्रवाल , मीनू ,शमा,के साथ साथ, युवा अध्यक्ष मनोज कंसल , सुमित सिंघल , हिमांशु,नीरज गुप्ता, उदित,जीवन जैन , अजीत कुमार, सह प्रभारी संजय मित्तल एवं प्रदीप अग्रवाल, मोहित गर्ग, कैलाश चन्द्र, आंचल कुमार, कैलाश मित्तल, धनेश अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, गोपाल बंसल, अमिताभ अग्रवाल, अमित अग्रवाल,  आलोक अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, राहुल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply