उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

श्री  रामसेवक सभा नैनीताल द्वारा आयोजित 121 वे श्री नंदा देवी महोत्सव के सफलता से संपन्न होने पर किया आभार व्यक्त…..

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल-  श्री  रामसेवक सभा नैनीताल द्वारा आयोजित 121 वे श्री नंदा देवी महोत्सव के सफलता से संपन्न होने पर श्री रामसेवक सभा नए आभार व्यक्त किया है ।सभा ने   मंत्री जी, शासन ,जिला प्रशासन,नगरपालिका, दान वीरों श्रद्धालुओं सहित दुकानदारों ,मीडिया  ,लोक  उत्सव में शामिल होने वाले कलाकारों।

यह भी पढ़ें 👉  सड़क हादसे में कालाढूंगी के युवक की बरेली लखनऊ हाइवे पर दर्दनाक मौत…….

 

ताल चैनल ,पर्यावरण मित्रो ,मां अमर उदय ट्रस्ट  मां नयना देवी मंदिर ,चीन बाबा मंदिर ,आदर्श रामलीला कमीटी  सुखताल, मां वैष्णव देवी मंदिर  दर्शन घर समिति , ,बाल कलाकारों  ,मूर्ति निर्माण के लोक पारंपरिक कलाकारों , संगीत के कलाकारों ,नगर वासियों ,पुलिस का हार्दिक धन्यवाद किया है। सभा ने कहा है की सभ8हयोग मिला तथा भविष्य में भी।मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी ने आयोजित की क्विज प्रतियोगिता, भारतीयम इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने मारी बाजीं

 

श्री राम सेवक सभा की तरफ से गिरीश जोशी ,मनोज साह ,अशोक साह ,जगदीश बावड़ी ,राजेंद्र बिष्ट ,बिमल  चौधरी ,बिमल साह के साथ मेला प्रवक्ता मुकेश जोशी एवम प्रो ललित तिवारी ने सभी का आभार किया है ।

Leave a Reply