उत्तराखण्ड रुद्रपुर सियासत

आदर्श कॉलोनी में लड्डूओं में भाजपा नवनिर्वाचित विधायक शिव अरोरा.. भाजपाईयो ने फूलमालाओं से किया स्वागत…

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) रुद्रपुर विधानसभा सीट से भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक शिव अरोरा को नगर की आदर्श कालोनी में भाजपाई ने लड्डूओं से तौला इससे पूर्व उनके वहां पहुंचने पर भाजपाइयों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद कर उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान वहां आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा विधायक शिव अरोरा ने कहा कि चुनावों के दौरान विरोधियों ने उन पर तरह-तरह के आरोप लगाएं,

 

यहां तक की भाजपा कार्यकर्ताओं को डराया धमकाया गया। लेकिन रुद्रपुर की देवतुल्य जनता ने मुझे प्रचंड मतों से जीत कर अपना आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि मैं किसी नेता की तरह नहीं बल्कि एक सेवक के रूप में आपकी सेवा करुंगा। विधायक शिव अरोरा ने कहा कि जो भाजपा से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड रहे थे, रुद्रपुर की जनता ने उन्हें दिखा दिया कि वह किसी लायक नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस का शराब पीकर वाहन चलाने वालों व लोडिंग वाहनों का सघन चैकिंग अभियान लगातार जारी 05 चालक गिरफ्तार......

 

उन्होंने कहा कि रुद्रपुर को उत्तराखंड में सर्वेश्रेष्ठ विधानसभा के रूप में विकसित किया जाएगा। भाजपा विधायक शिव अरोरा ने कहा कि प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नजूल भूमि पर मालिकाना हक देने जैसे जटिल मुद्दे को कुछ ही दिनों में निपटा दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों की थाली में भोजन परोसने का काम कर रही है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में हर वर्ग के लिए विकास योजनाओं को लागू किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बाइक सवार बदमाशों ने छीनी महिला की चेन, कोतवाली से 200 मीटर दूर घटना को दिया अंजाम.....

 

उन्होंने कोविड काल का जिक्र करते हुए कहा कि गंभीर प्रतिस्पर्धा में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम गरीब अन्न योजना बनाई और उसे पूरे देश में लागू किया। जिसके चलते गरीबों को भर पेट भोजन प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड नित्य नयी ऊंचाई पर पहुंच रहा है। विधायक शिव अरोरा ने कहा कि मैं अपनी देवतुल्य जनता का आज आभार व्यक्त करने यहां आया हूं।आप लोगों की उम्मीदों पर मैं खरा उतरने का प्रयास करुंगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सांड़ से टकराए बाइक सवार, एक की मौत और दूसरा गंभीर, हल्द्वानी से अपने घर लौट रहे थे युवक

 

इस दौरान उन्होंने भाजपा के युवा नेता रंजीत सिंह के जन्म दिन के अवसर पर केक काटकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, और माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इससे पूर्व वहां आयोजित सभा को प्रेस क्लब के अध्यक्ष सौरभ गंगवार, वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक सागर, पार्षद बब्लू सागर ने भी संबोधित किया।सभा का संचालन युवा भाजपा नेता सुशील सागर ने किया। तदोपरांत भाजपा विधायक शिव अरोरा को लड्डूओं से तौला गया। कांटे पर उनके वजन के अनुसार 65 किलो लड्डूओं को चढ़ाया गया। जिसके बाद वहां मौजूद भारी जनसमूह को मिष्ठान वितरण किया।इस दौरान दर्जनों लोग मौजूद थे।

Leave a Reply