उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

दिव्यांग सेवा असहायो की सेवा महान सेवा।…..

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानीजरूरतमंदों की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है। इसी भाव के साथ आज #दिव्यांग_जन_कल्याण_समिति_हल्द्वानी के तत्वावधान में आज दिनांक 7-5-2022 को दिव्यांग कल्याण समिति के तत्वावधान में दिव्यांगो जन सेवा समिति नबाबी रोड हल्द्वानी के कार्यालय प्रांगण में निर्धन छात्रों को विगत वर्षों की भांति पठन पाठन सामग्री और स्कूल फीस का वितरण किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संस्था के फाउंडर सदस्य नवीन वर्माजी ने शिविर को संबोधित करते हुए संस्था के संस्थापक स्व० राजेन्द्र सिंह नेगी (अंकल जी) को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए उनके द्वारा किये गये अनुकरणीय कार्यों को याद किया गया । सभा को #उपाध्यक्ष__पंकज_पांडेय, हम सबके प्रेरणास्रोत #_शेखर_भट्ट जी  राजेन्द्र सिंह क्वीरा । राकेश जोशी #जीवन_चन्द्र_पन्तौेला और #मंजू_गौरा आदि द्वारा संस्था के कार्यक्रमों की जानकारी ग्रामवासियों को दी गई। 

यह भी पढ़ें 👉  प्रोजेक्ट गौरव का चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन......

 

और वर्तमान में उनकी पत्नी  धना नेगी द्वारा उनके कार्यो को आगे बढ़ाते हुए उनकी सराहना की । और लोगों को समाज कै ऐसे निर्धन और असहाय लोगों की सहायता करने को आगे आने का आह्वान किया। सभा को संरक्षक  मोहन बोरा जी द्वारा सम्बोधित करते हुए सभी सहयोगियों को धन्यवाद देते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग करने का निवेदन किया

यह भी पढ़ें 👉  डी एस बी परिसर में भौतिक विज्ञान विभाग में स्पेस जर्नी ऑफ इंडिया पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया……

 

कार्यक्रम के सफल आयोजन में ध्रुव _सिंह_महोतोलिया, दीपू नेगी, _निलीमा_कांडपाल, _कमवा_साहू,_योगेन्द्र_उप्रेतीव, _भारती_चौहान,_सरिता_रावत,विशेष सहयोग रहा। शिशिर में लगभग १२० छात्रों को पठन-पाठन सामग्री वितरित की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ में निरंतर बढ़ती जा रही अपराधिक वारदातों के खिलाफ महिलाओं में मुखर होने लगा आक्रोश……..

  कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था की #अध्यक्षा_श्रीमती_धनी_नेगी एवं संचालन #सचिव_ममता_जोशी द्वारा किया गया।।

Leave a Reply