रुद्रपुर- पत्रकार प्रेस परिषद [भारत] वरिष्ठ पत्रकार अधिवक्ता शैलेन्द्र नगाइच को उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किया गया, यह जानकारी प्रदेश प्रभारी अशोक गुलाटी द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई, राष्ट्रीय अध्यक्ष आसिफ अली जी की अध्यक्षता में कोर कमेटी की बैठक देर रात तक चली,वरिष्ठ पत्रकार अधिवक्ता शैलेन्द्र नगाइचके नाम पर मोहर लग गई, राष्ट्रीय अध्यक्ष आसिफ अली ने कहा कि नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष एक कर्मठ जुझारू पत्रकार हैं, कई वर्षों तकपत्रकार प्रेस परिषद में सराहनीय योगदान रहा, उन्होंने कहा कि नवनियुक्त अध्यक्ष के नेतृत्व में पत्रकार प्रेस परिषद उत्तर प्रदेश में पत्रकारों को एक कड़ी के रूप में कार्य करेंगे, उन्होंने होली के पर्व पर बधाई संदेश भी दिए हैं। इधर दूसरी नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष की सूचना मिलते ही संगठन के साथियों ने शैलेन्द्र नगाइच बधाई दी है।

