लालकुआं- लालकुआं पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरेंद्र बोरा ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कहा कि जहां एक ओर केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे हो चुके हैं और राज्य की सरकार को साढ़े वर्ष का समय हो चुका है मगर सबका साथ और सबका विकास की बात करने वाली भाजपा की डबल इंजन की सरकार जनता को घरों से बेघर करने का काम कर रही है
उन्होंने कहा कि नगीना कॉलोनी में वर्षों से रह रहे लोगों को अतिक्रमण कारी बताकर घर से बेघर कर दिया और उनके लिए रहने तक की व्यवस्था नहीं की इसके अलावा वीआईपी गेट कॉलोनी, हाथीखाना, बिंदुखत्ता आदि क्षेत्रों को अतिक्रमण की सूची में डालकर सरकार जनता को परेशान करने का काम कर रही है।
इसके अलावा लोगों को रोजगार देने के नाम पर भी डबल इंजन की सरकार ने सिर्फ छलावा किया है साथ ही बरसात का समय नजदीक है और गोला नदी एवं नंधौर नदी के किनारे तटबंध का कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है पूर्व में भी ग्रामीणों की जमीन नदी में समा गई थी और इस बार भी ऐसा ही खतरा मंडरा रहा है। पूरे मामले पर सरकार जनता को गुमराह कर रही है और आने वाले वक्त में जनता इसका जवाब डबल इंजन की सरकार को अवश्य देगी।