उत्तराखण्ड रामनगर

देखें विडियो, पानी के तेज़ बहाव की ज़द में आयी कार, कागज़ की नाव की तरह बही, ग्रामीणों के द्वारा पर्यटकों को कार से बाहर सकुशल निकाला….

ख़बर शेयर करें -

 

रामनगर । मौसम विभाग का अलर्ट एक बार फिर सही साबित हुआ है । देर रात हुई भारी बारिश के चलते बरसाती नाले उफान पर है। बरसाती नाले उफान पर होने के कारण एक घटना रामनगर के क्यारी गाँव में घटित हुई है जिसमे पर्यटकों की एक कार बह गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रामनगर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत क्यारी गाँव में पड़ने वाला चम्बल बरसाती नाला रात हुई भारी बारिश के कारण उफान पर आ गया।

 

यह भी पढ़ें 👉  गहरी खाई में गिरे बाइक सवार घायलों के लिए पुलिस बनी संकट मोचन…..

 

वही क्यारी गाँव में स्थित एक निजी आइरिश  रिज़ॉर्ट में कुछ पर्यटक ठहरे हुए थे। आज सुबह वापसी के दौरान पर्यटकों को नाले के तेज़ बहाव का अंदाज़ा नहीं हो सका उन्होंने अपनी काले रंग की वरना कार नाले को पार करने के चक्कर में उतार दी। कार जैसे ही तेज़ बहाव की ज़द में आयी वह कागज़ की नाव की तरह बहने लगी।

यह भी पढ़ें 👉  लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमले से पत्रकारों में रोष, प्रेस क्लब की बैठक आयोजित कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग…….

 

 

पर्यटकों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण पहुँच गये। ग्रामीणों के द्वारा पर्यटकों को कार से बाहर सकुशल निकाल लिया गया। बता दे की चम्बल बरसाती नाले का बहाव इतना तेज़ था कि कार बहते-बहते खिचड़ी नदी में पहुँच गयी। गनीमत रही कि एक बहुत बड़ा हादसा होने से बच गया।

यह भी पढ़ें 👉  कोटद्वार में खेल महाकुंभ के चतुर्थ दिन हैंडबॉल की प्रतियोगिता……

Leave a Reply