देहरादून- उत्तराखंड मौसम विभाग ने 48 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए राज्य में 28 और 29 जून को राज्य के नैनीताल. चंपावत. टिहरी. पौड़ी. देहरादून .हरिद्वार. बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कई कई भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की है मौसम विभाग ने कहा है कि इस दौरान कहीं कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने. वर्षा का अति तेज एवं अत्यंत तेज प्रभाव देखने को मिलेगा साथ ही मौसम विभाग ने येलो अलर्ट के तहत राज्य के उत्तरकाशी. चमोली. तथा रुद्रप्रयाग जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग का कहना है कि 29 जून को भी राज्य के नैनीताल. चंपावत. तथा उधमसिंह नगर. टिहरी. पौड़ी .देहरादून.हरिद्वार. बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बरसात की संभावना है तथा आकाशीय बिजली गिरने से नुकसान होने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है मौसम विभाग ने 2 जुलाई तक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए येलो अलर्ट भी जारी किया है
जिसके तहत राज्य में कहीं-कहीं बिजली गिरने और तेज वर्षा होने की बात भी मौसम विभाग ने कही है मौसम विभाग ने भारी बरसात और बहुत भारी बरसात तथा आकाशी बिजली गिरने की संभावनाओं को देखते हुए लोगों से अलर्ट रहने की हिदायत दी है।इस बीच मौसम विभाग ने डंगोली में 66.5 नैनीताल में 56.5 कोटद्वार में 57 हल्द्वानी में 43 लैंसडाउन में 38 पंतनगर में 37 डीडीहाट में 35 बाजपुर में 34. 5 रायवाला में 33.5 नीलकंठ में 30.5 गरुण में 29 जसपुर में 27.5. ऋषिकेश में 26.5 कालाढूंगी और नैनीडंडा में 25.5. रानीमाजरा में 45 तथा भीमताल में 22 मिलीमीटर. बागेश्वर में 41.5 धनोरी में 39 भीमताल में 22. 5 बरसात मौसम विभाग ने रिकॉर्ड की है
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें