उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

पीठासीन/मतदान अधिकारियों मास्टर ट्रेनरों द्वारा दिया गया द्वितीय प्रशिक्षण

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) सामान्य निर्वाचन 2022 के सफल सम्पादन के पन्तनगर-पीठासीन/मतदानविधानसभा सामान्य निर्वाच-2022 के अधिकारियों मास्टर ट्रेनरो को सफल सम्पादन हेतु गोविन्द दितीय प्रशिक्षण दिया वल्लभ पन्त कृषि विश्वविद्यालय के गांधी हॉल में पीठासीन/मतदान अधिकारियों मास्टर ट्रेनरों द्वारा द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी युगल किशोर पन्त ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहंुचकर मास्टर ट्रेनरों द्वारा दिये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम को ध्यानपूर्वक देखा।

 

उन्होने कहा कि इस बार कोविड-19 के कारण निर्वाचन प्रक्रिया में कोविड-19 से सम्बन्धित गाइड लाईनों का भी अनुपालन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि वायरस से सुरक्षा हेतु मतदान स्थलों पर पूरी व्यवथस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी टीम भावना से कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्वाचन में लगे सभी कार्मिकों को बधाई देते हुए कहा कि निर्वाचन के इस पर्व में आप सबको शामिल होने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में लापरवाही की कोई भी गुंजाईश नही होती है,

 

यह भी पढ़ें 👉  वन विभाग की टीम को तोता तस्करी मामले में मिली बड़ी सफलता.......

इसलिए निर्वाचन कार्य को पूरी पारदर्शिता, निष्पक्षता व समयबद्ध तरीके से सम्पन्न कराने के साथ ही किसी का आतिथ्य स्वीकार न करें और अपने-अपने आचरण को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं राजनीतिक पार्टी व व्यक्ति विशेष से तटस्थ बनाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा सभी कार्मिक अपने कार्यों व दायित्वों में पूर्ण दक्षता हासिल करें ताकि मतदान प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। उन्होने कहा कि पीठासीन अधिकारी, पीठासीन अधिकारी की डायरी का भली-भॉति अध्ययन कर लें। उन्होंने सभी कार्मिको को पूरी विनम्रता एवं शालीनता से अपने दायित्वों का निर्वहन करने तथा दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के दिन किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखने को कहा। उन्होने कहा कि पीठासीन अधिकारी मतदान के दिन पीठासीन अधिकारी की डायरी को अवश्य भरें।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सात घंटे बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान......

 

उन्होंने सभी कार्मिको को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण में सिखाई जा रही सभी बारीकियों को गहनता से आत्मसात करें तथा किसी भी प्रकार की समस्या या जिज्ञासा हो तो उसका भी समाधान कराएं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर नियमानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी नियम की विवेचना  अपने विवेकानुसार कतई न करें, यदि किसी नियम या विषय पर कोई समस्या हो तो अपने उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए समाधान कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही मास्टर ट्रेनरों ने मतदान हेतु सामग्री प्राप्त के तरीके, मतदान से पूर्व बूथ पर की जाने वाली कार्यवाही, मतदान शुरू करने, मतदान समाप्ति सहित सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर ने प्रशिक्षण के दौरान कार्मिको की शंका का निदान किया।

Leave a Reply