उत्तराखण्ड रुद्रपुर

उत्तराखंड में आज से खुले स्कूल,कोविड प्रोटोकॉल के तहत खोले जाएंगे विद्यालय

ख़बर शेयर करें -

मार्च में आयोजित हो सकती है बोर्ड परीक्षाएं

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) करीब एक महीने बाद सोमवार से स्कूल खोल दिए जाएंगे। वही कोविड गाइडलाइंस के तहत सेनिटाइजर के साथ ही सुबह करीब साढ़े नौ बजे से छात्रों को स्कूलों में प्रवेश दिया जाएगा। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा।

 

शिक्षा विभाग ने यह निर्देश सरकारी व निजी सभी स्कूलों जारी कर दिए हैं। पिछले वर्ष दिसंबर के अंतिम सप्ताह में हुई कोरोना जांच रिपोर्ट में बालिका इंटर कालेज में बड़ी संख्या में छात्राओं को कोविड पाज़िटिव पाएं जाने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया था। अफरा तफरी में सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पत्नी और नवजात की मौत के सदमे में जहर खाकर दे दी जान, शोक में डूबा परिवार.....

 

वही शीत लहर के चलते तीन जनवरी से शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिए गए थे। जिसके चलते सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया था। 16 जनवरी को विधालय खुलने थे, लेकिन संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए 22 जनवरी तक इसे और बढ़ा दिया गया था। हाईस्कूल और इंटर मीडिएट के छात्रों के लिए स्कूल खोले गए थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- दस हजार के लालच में गवां दिए साढ़े सोलह लाख रुपये, साइबर ठगों ने ऐसे की ठगी......

 

मार्च में होगी बोर्ड परीक्षाएं रुद्रपुर- विधालय खुलने के बाद शिक्षा विभाग ने मार्च के अंतिम सप्ताह तक बोर्ड परीक्षाएं सम्पन्न कराने के संकेत दिए हैं। जनपद में करीब तीन सौ हाईस्कूल व इंटर मीडिएट विद्यालय  है। इसमें 124 निजी और 29 सरकारी और 200 के करीब गैर सरकारी स्कूल है। 105 परीक्षा केंद्र भी तैयार हो गये है। 14 मार्च को मतों की गणना है, इसलिए मार्च के अंतिम सप्ताह में परीक्षा की तिथि घोषित होने की संभावना है।

Leave a Reply