उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज यानि एक उज्ज्वल भविष्य,संस्थान और अपने परिवार का नाम रोशन कर रहे छात्र/छात्राएं…..

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-(सुनील शर्मा) ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज जो शिक्षा के क्षेत्र में कुमाऊँ मण्डल का एक अग्रणीय संस्थान है यहाँ के छात्र/छात्राओं द्वारा लगातार अकैडमिक स्तर पर अनेक उपलब्धियां प्राप्त की जा रही हैं । इस वर्ष जर्नलिज़्म एंड मास कम्युनिकेशन की द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा में संस्थान की छात्रा रितिका नेगी ने 79.75% के साथ प्रथम स्थान, पूनम मौर्या ने 78% के साथ द्वितीय स्थान और वंसुम चौधरी ने 75.75% प्राप्तांकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त करके संस्थान और अपने परिवार का नाम रोशन किया है ।

 

यह भी पढ़ें 👉  किसके दबाव में मुकेश को गिरफ्तार नहीं कर रही पुलिस, अहम सुबूतों से भरा पड़ा है आरोपी का मोबाइल

इसी पाठ्यक्रम के चतुर्थ सेमेस्टर में संस्थान की छात्रा दीक्षा जैन ने 84.00 % प्राप्तांकों के साथ प्रथम स्थान, सिमरन ने 83.50% के साथ द्वितीय स्थान, परिधि बत्रा ने 83.25% के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया है । संस्थान की एमजेएमसी की छात्रा सादिया नूर और नूर फातिमा ने SGPA -9 के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है । बी०कॉम० फाइनेंशियल अकाउंटिंग के चतुर्थ सेमेस्टर में अनुश्री वर्मा ने प्रथम, रिद्धि अग्रवाल ने द्वितीय और तमन्ना अरोरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है । फाइनेंशियल अकाउंटिंग पाठ्यक्रम के द्वितीय सेमेस्टर में राजप्रीत कौर 74% अंकों के साथ प्रथम अंकिता रावत 69 .60% के साथ द्वितीय और दीक्षिता पंत 69% के साथ तृतीय स्थान पर रही हैं ।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय राजमार्ग में सोयाबीन फैक्ट्री के बाहर बेतरतीब खड़े वाहन और सड़क पर बेखौफ घूम रहे आवारा मवेशी बने हादसों का सबब......

 

इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष श्री संतोष मेहरोत्रा जी ने सभी छात्राओं को बधाई देते हुये उनके विकास में अध्यापकों के योगदान पर चर्चा की । साथ ही साथ सचिव सुश्री शिवानी मेहरोत्रा, संस्था प्रमुख प्रतिमा सिंह, अकैडमिक डाइरेक्टर मनोज मिश्रा, रजिस्ट्रार सतीश कांडपाल, और सभी अन्य अध्यापकों ने सभी छात्राओं को बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।

Leave a Reply