उत्तरप्रदेश ज़रा हटके रुद्रपुर

शहीदी दिवस पर सद्भावना साइकिल यात्रा का आयोजन

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा शहीद-ए-आज़म शहीद भगत सिंह जी के शहीदी दिवस पर साइकल सद्भावना यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान के लगभग 500 साइकल सवार कार्यकर्ताओं ने भाग लिया । इस साइकल यात्रा का उद्देश्य समाज के लोगों में राष्ट्र के प्रति सेवा की भावना को जागृत करना है।

यात्रा से पूर्व दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के संस्थापक एवं संचालक सर्व आशुतोष महाराज जी के शिष्य स्वामी उमेशानंद जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र की उन्नति एवं विश्व में शांति केवल श्रेष्ठ योजनाओं से नहीं, वरन् श्रेष्ठ मानवों से होगा जो केवल ब्रह्म ज्ञान से ही संभव है। कार्यक्रम में उपस्थित प्रसिद्ध उद्योगपति  शिव कुमार जी ने साइकल के महत्व को समझाते हुए कहा कि साइकल चलाने हृष्ट एवं स्वस्थ होता है

यह भी पढ़ें 👉  क्षेत्रीय विधायक कोटद्वार व अध्यक्ष विधानसभा उत्तराखण्ड ने ग्रहण की भाजपा सदस्यता

 

तथा गाड़ियों के प्रदूषण से भी मुक्ति मिल सकती है। वहीं उप जिला अधिकारी प्रत्युष सिंह ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए कहा कि अनुशासित समाज ही उन्नति की ओर अग्रसर होता है। इसी प्रकार कार्यक्रम में नगर के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे जिनमें  विरेन्द्र जिंदल जी, उद्योगपति; डालचंद जी, वरिष्ठ प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ; अभय सिंह, सी. ओ.;  संजय ठुकराल,  पवन अग्रवाल,  योगेन्द्र यादव, प्रेम सिंह एस. आई.; एल. एस. गोसाई,  देवराज रहेजा, डा. बलदेव राज इत्यादि थे।

Leave a Reply