उत्तराखण्ड उधमसिंह नगर ज़रा हटके

रुद्रपुर-प्रभु श्री राम जी की लीला का होगा मंचन….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर – श्री शिव नाटक क्लब के तत्वाधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रभु श्री राम जी की लीला का मंचन 22 सितंबर 2022 से श्री रामलीला ग्राउंड इंदिरा कॉलोनी में किया जा रहा है इस उपलक्ष में आज प्रातः श्री शिव मंदिर में विधिवत रूप से श्री राम जी एवं हनुमान जी के ध्वज की पूजा पंडित शिवम शर्मा जी द्वारा करवाई गई

 

उपरांत ध्वज यात्रा गली नंबर एक से होकर सारी गलियों का भ्रमण करती हुई श्री रामलीला मैदान में पहुंची वहां पर विधिवत रूप से ध्वज की पूजा की गई और दोनो ध्वज रामलीला मंच पर ध्वज स्थापित किये गए और सभी कलाकारों एवं पदाधिकारियों द्वारा प्रभु श्री राम जी की लीला का मंचन मर्यादा में रहकर एवं पूर्ण अनुशासन के साथ करने का संकल्प लिया गया

यह भी पढ़ें 👉  किच्छा विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत शातिंपुरी नंबर चार में इन दिनों तेजी से फल-फूल रहा है अवैध खनन का कार्य…….

 

श्री शिव नाटक क्लब के अध्यक्ष जगदीश सुखीजा ने बताया कि प्रभु श्री राम जी की लीला का मंचन 22 सितंबर से  प्रतिदिन रात्रि 8:30 से श्री रामलीला मैदान इंदिरा कॉलोनी में किया जाएगा उन्होंने सभी राम भक्तों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर प्रभु श्री राम जी की लीला का मंचन देखें ,धर्म लाभ उठाएं और पुण्य के भागी बने

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ विधानसभा में खिलने जा रहा है कमल, विकास कार्यों को समर्पित होगी भाजपा की जीत- रेखा आर्या

 

इस अवसर पर शिव नाटक क्लब के सरपरस्त पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ,समाजसेवी संजय ठुकराल ,हरबंस लाल ठुकराल, इंद्रजीत सिंह, अध्यक्ष श्री जगदीश सुखीजा महामंत्री राजू भुसरी, राकेश छावड़ा ,कोषाध्यक्ष बबलू घई, निर्देशक नरेश घई, जौली कक्कड़ , जीतू गुलाटी ,,उपाध्यक्ष बिट्टू अरोरा, अवतार सिंह खुराना, मंत्री भारत भूषण हुडिया, विजय परुथी,प्रचार मंत्री जगमोहन अरोरा, यशपाल गुलाटी,रमेश गुलाटी सन्नी घई,हरीश जुनेजा, चिराग जुनेजा,रवि कक्कड़, राजीव भसीन ,प्रवीण बत्रा,राजदीप बठला,मनोज बठला ,पुष्कर नागपाल,निखिल अग्रवाल,अक्षत छाबड़ा ,अमर परुथी, विशांत भसीन, चेतन खनिजों,गौरव गांधी ,आदित्य अरोरा ,अरुण अरोरा, अनमोल अरोरा प्रशांत बत्रा  , प्रवीण ठुकराल, अनिल अरोरा टीटू आदि उपस्थित थे

Leave a Reply