उत्तराखण्ड रुद्रपुर

रुद्रपुर-जिलाधिकारी कार्यालय एवं विकास भवन के पास मिली 40 से 45 वर्षीय महिला की लाश….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- चौकी सिडकुल चौकी इंचार्ज ने पंकज कुमार ने बताया यह मृतक का कोई भी पता निशान नहीं मिला है मरने वाले मृतक का हरे रंग और लाल पिले फूलदार साड़ी हरा पेटिकोट क्रीम कलर का ब्लाउज दोनों हाथों में सफेद कंगन व लाल चूड़ी बाएं हाथ में काला धागा माथे पर लाल बिंन्दी कानों में पीली धातु के कुंडल गले में काले मोती की माला पहने हुए है जिस किसी को भी इस महिला के बारे में कोई भी जानकारी है या मिले कृपया चौकी प्रभारी सिडकुल चौकी में हमारे फोन नंबर 94 1111 22 41 पर सूचनादे सकता है इससे अलावा प्रभारी निरीक्षक थाना पंतनगर मैं भी 94 1111 2902 पर थाना प्रभारी को भी अपनी सूचना दे सकता है

 

यह भी पढ़ें 👉  किसके दबाव में मुकेश को गिरफ्तार नहीं कर रही पुलिस, अहम सुबूतों से भरा पड़ा है आरोपी का मोबाइल

अब सवाल ये उठता है कि अगर समय रहते वहां सीसीटीवी कैमरे या पुलिस गस्त कर रही होती तो शायद यह डेड बॉडीयहां पर नहीं मिलती अधिकारी निवास एवं जिलाधिकारी कार्यालय एवं विकास भवन के पास 40 से 45 वर्षीय महिला की लाश मिली है जिसकी शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है लेकिन सवाल ये उठता है कि ऐसे संवेदनशील क्षेत्र में लाश कहां से आई और कैसे पहुंचे यह गंभीर सवाल उठ रहे हैं और सवाल उठना भी लाजिम हैं के एक तरफ जिला अधिकारी का निवास स्थान दूसरी तरफ जिलाधिकारी का कार्यालय और महल 200 मीटर की दूरी पर पुलिस कप्तान का कार्यालय होने के बावजूद एक लाश का मिलना पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है

यह भी पढ़ें 👉  डी एस बी परिसर में भौतिक विज्ञान विभाग में स्पेस जर्नी ऑफ इंडिया पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया……

 

 

उधम सिंह नगर के एसएसपी मंजूनाथ टीसी रुद्रपुर पुलिस को गुड वर्ग पुलिस के नाम से दर्जा देते हैं उसके बावजूद भी उनके कार्यालय के कुछ ही दूरी पर डेड बॉडी मिलना यह अपने आप में बहुत गंभीर सवाल है यह एक मामला नहीं है इससे कुछ दिन पहले भी एसएसपी कार्यालय के चंद कदम की दूरी पर मेडिकल कॉलेज का सरिया चोरी का मामला भी प्रकाश में आया है और उस पर अभी तक भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है एक तरफ एसएसपी महोदय कानून व्यवस्था को चकाचौंध की बात कर रहे हैं और रोज नए-नए खुलासे कर रहे हैं और दूसरी तरफ अपराधियों का हौसले बुलंद हैं और लगातार अपराधी अपराध कर रहे हैं इसको उधम सिंह नगर की पुलिस को उपलब्धि माना जाए या विफलता यह तो आने वाला समय ही बताएगा

Leave a Reply