रुद्रपुर- चौकी सिडकुल चौकी इंचार्ज ने पंकज कुमार ने बताया यह मृतक का कोई भी पता निशान नहीं मिला है मरने वाले मृतक का हरे रंग और लाल पिले फूलदार साड़ी हरा पेटिकोट क्रीम कलर का ब्लाउज दोनों हाथों में सफेद कंगन व लाल चूड़ी बाएं हाथ में काला धागा माथे पर लाल बिंन्दी कानों में पीली धातु के कुंडल गले में काले मोती की माला पहने हुए है जिस किसी को भी इस महिला के बारे में कोई भी जानकारी है या मिले कृपया चौकी प्रभारी सिडकुल चौकी में हमारे फोन नंबर 94 1111 22 41 पर सूचनादे सकता है इससे अलावा प्रभारी निरीक्षक थाना पंतनगर मैं भी 94 1111 2902 पर थाना प्रभारी को भी अपनी सूचना दे सकता है
अब सवाल ये उठता है कि अगर समय रहते वहां सीसीटीवी कैमरे या पुलिस गस्त कर रही होती तो शायद यह डेड बॉडीयहां पर नहीं मिलती अधिकारी निवास एवं जिलाधिकारी कार्यालय एवं विकास भवन के पास 40 से 45 वर्षीय महिला की लाश मिली है जिसकी शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है लेकिन सवाल ये उठता है कि ऐसे संवेदनशील क्षेत्र में लाश कहां से आई और कैसे पहुंचे यह गंभीर सवाल उठ रहे हैं और सवाल उठना भी लाजिम हैं के एक तरफ जिला अधिकारी का निवास स्थान दूसरी तरफ जिलाधिकारी का कार्यालय और महल 200 मीटर की दूरी पर पुलिस कप्तान का कार्यालय होने के बावजूद एक लाश का मिलना पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है
उधम सिंह नगर के एसएसपी मंजूनाथ टीसी रुद्रपुर पुलिस को गुड वर्ग पुलिस के नाम से दर्जा देते हैं उसके बावजूद भी उनके कार्यालय के कुछ ही दूरी पर डेड बॉडी मिलना यह अपने आप में बहुत गंभीर सवाल है यह एक मामला नहीं है इससे कुछ दिन पहले भी एसएसपी कार्यालय के चंद कदम की दूरी पर मेडिकल कॉलेज का सरिया चोरी का मामला भी प्रकाश में आया है और उस पर अभी तक भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है एक तरफ एसएसपी महोदय कानून व्यवस्था को चकाचौंध की बात कर रहे हैं और रोज नए-नए खुलासे कर रहे हैं और दूसरी तरफ अपराधियों का हौसले बुलंद हैं और लगातार अपराधी अपराध कर रहे हैं इसको उधम सिंह नगर की पुलिस को उपलब्धि माना जाए या विफलता यह तो आने वाला समय ही बताएगा
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें