उत्तराखण्ड ज़रा हटके देहरादून

देहरादून के तुनवाला क्षेत्र की रहने वाली रितु स्वयं से समाजसेविका के रूप में अपने आसपास के क्षेत्र में कर रहे हैं काम…..

ख़बर शेयर करें -

देहरादून- देहरादून के तुनवाला क्षेत्र की रहने वाली रितु भरतवाण देवपुरम कॉलोनी, स्वयं से समाजसेविका के रूप में अपने आसपास के क्षेत्र में काम कर रहे हैं ह काम वहा लॉकडाउन से गरीब और  असहाय लोगों की मदद कर रही हैं एक  हेल्पफुल  नेचर रखने वाली रितु भरतवाण समाज सेवा में आगे बढ़ रही हैं।

 

यह भी पढ़ें 👉  आपदा से क्षतिग्रस्त कोटद्वार स्थित मालन नदी पुल के पुनर्निर्माण कार्यो का जायजा लेने पहुंचे  जिलाधिकारी आशीष चौहान…..

जिन्होंने समाज को आईना दिखाते हुए गरीबों और जरूरत मद की छोटी छोटी मदद करती रहती है रितु भरतवाण ने बताया उनके द्वारा लॉकडाउन ,2019-20 से मदद कर रही है गरीब और जरूरतमंद लोगों को अपने माध्यम से सर्दियों में गर्म कपड़े हॉस्पिटल मे गरीबों को भर्ती कराती रहती है ।

यह भी पढ़ें 👉  जरा सी जल्दी में अपनी जान गंवाने वाले लोगों को जीवन की कोई परवाह नहीं.......

 

और जरूरतमंद भूखे लोगों को कभी-कभी भोजन भी करती हैं।अगर कहीं से आर्थिक सपोर्ट मिले तो इस काम को वह बड़े स्तर पर करना चाहती हैं।और  ये काम वह  लोग के दिखावे लिए नहीं  बल्कि अपनी आत्म संतुष्टि के लिए यह छोटी सी जन सेवा करती रहती हैं और करती रहेगी ।

Leave a Reply