उत्तराखण्ड किच्छा क्राइम

नेशनल फर्टिलाईजर्स लिमिटेड से लाखो की धोखाधड़ी करने पर राइस मिलर गिरफ्तार……..

ख़बर शेयर करें -

95 लाख से अधिक कीमत के सरकारी गेंहू को आरोपी द्वारा बेच दिया गया बाजार में।……..

किच्छा क्षेत्र में मैसर्स तराई फार्म सीड्स एण्ड कंपनी का प्रबंधक गिरफ्तार।

सरकारी कंपनियों से धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को नही जायेगा बख्शा।

किच्छा-दिनांक 13-05-2023 को नेशनल फर्टिलाईजर्स लिमिटेड के राज्य प्रबन्धक संजय कुमार चौधरी द्वारा थाना किच्छा पर तहरीर देकर अवगत कराया कि उनके द्वारा वर्ष 2021-22 में ग्राम छिनकी गिद्धपुरी में स्थित मैसर्स तराई फार्म सीड्स एण्ड कंपनी के प्रबन्धको से किच्छा व किया था परन्तु उक्त तराई फार्म सीड्स एण्ड कंपन के मालिक हरेन्द्र सिंह मलिक द्वारा किसानो से फसल ली गयी परन्तु नेशनल फर्टिलाईजर्स लिमिटेड को 4500 कुतंल में से 1352 कुंतल ही वापस किया गया शेष 3232 कुंतल गेंहू को बिना NFL की अनुमति के बाजार में बेचकर गेहू व उससे प्राप्त 95 लाख रुपये की धनराशि का गबन कर लिया गया है ।

यह भी पढ़ें 👉  भारत विकास परिषद् कोटद्वार के तत्वावधान मे 4 कन्याओ का सामूहिक सरल कन्या विवाह समारोह सम्पन्न……

 

वादी की तहरीर पर कोतवाली किच्छा पर FIR NO-161/2023 U/S 406/420 IPC बनाम हरेन्द्र सिंह मलिक आदि पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उप निरीक्षक दीवान सिंह बिष्ट को सुपुर्द की गयी । क्षेत्राधिकारी महोदय के निकट पर्यवेक्षण में कोतवाली किच्छा पुलिस टीम द्वारा विवेचना प्रारम्भ की गयी। दौराने विवेचना हरेन्द्र सिंह मलिक आदि की कम्पनी द्वारा NFL के रुपयो तथा गेंह का गबन करना प्रकाश में आया जिस कारण अभियोग मे धारा 406 भादवि के स्थान पर 409 भादवि की बढोत्तरी की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  कर्मचारियों की मांगों को लेकर स्वास्थ्य सचिव से मिली रीजनल पार्टी

 

और बुधवार को उक्त मुकदमें से सम्बन्धित आरोपी हरेन्द्र सिंह मलिक पुत्र यशपाल सिंह निवासी ग्राम भिका माजरा पोस्ट भाज्जू थाना बावरी तहसील श्यामली, जिला श्यामली यू०पी० हाल निवासी बसन्त गार्डन किच्छा थाना किच्छा जिला उधम सिंह नगर को गिरफ्तार किया गया । आरोपी  को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

Leave a Reply