रुद्रपुर–(एम् सलीम खान) मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में जिला योजना, राज्य सेक्टर एवं केन्द्र सैक्टर में कम प्रगति प्राप्त विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कम प्रगति वाले विभागों के अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि मानक के अनुरूप विकास कार्यों में व्यय की प्रगति प्राप्त की जाये।
उन्होंने कहा कि कार्यों में प्रगति के साथ-साथ कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए कार्यों को पूर्ण पारदर्शिता के साथ ससमय पूर्ण किया जाये। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्यों की फोटोज एवं पीपीटी भी समीक्षा बैठक में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिशासी अभियंता जल संस्थान एवं अधिशासी अभियंता, नलकूप खण्ड बाजपुर को निर्देश दिये कि जिला योजना के अंतर्गत कराये जा रहे कार्यों का विस्तृत विवरण शीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी डॉ0 महेश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुनीता चुफाल रतूड़ी, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्या, डीएसटीओ नफील जमील, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह, महाप्रबंधक उद्योग चंचल बोहरा, मुख्य उद्यान अधिकारी भावना जोशी, अधिशासी अभियंता जल संस्थान आरके श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें