लालकुआँ-सेंचुरी पल्प एण्ड पेपर मिल के खिलाफ आंदोलित संविदा कर्मियों का मामला बढ़ता ही जा रहा है जिसमे संविदा कर्मियों का आरोप है कि मिल प्रबंधन संविदा कर्मियों के साथ भर्ती प्रक्रिया में सौतेला व्यवहार कर रहा है परंतु सरकार और प्रशासन से शिकायत के एक हफ्ता हो जाने के बाद भी उनके मामले में कोई सुनवाई नही हो रही है। वही सोमवार को मोटाहल्दू क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों ने बैठक करते हुए
संविदा कर्मियों का समर्थन किया जिसमे पहुँचे ग्राम प्रधान रमेश जोशी, ग्राम प्रधान शंकर जोशी, सैनिक कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष डॉ उमेश चन्दोला, एडवोकेट एवं कांग्रेस नेता डॉ बालम बिष्ट सहित कई जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की जिसमे सेंचुरी पेपर मिल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान सभी ने एकजुट होकर सेंचुरी पेपर मिल के संविदाकर्मियों के साथ मिलकर सेंचुरी पेपर मिल गेट के मुख्य गेट पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी
वहीं वक्ताओं ने कहा कि सेंचुरी पेपर मिल क्षेत्र में प्रदूषण फैला रही है और क्षेत्र के युवाओं का ही उत्पीड़न कर रही है जिसको बर्दाश्त नही किया जायेगा सेंचुरी पेपर मिल के खिलाफ उग्र आन्दोलन करते हुए उन्हें अगर जेल भी जाना पड़ा तो वो पीछे नही हटेंगे। वही मामले में क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले में सम्बंधित अधिकारियों से बात हुई है जल्द कोई समाधान निकल जायेगा ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें