उत्तराखण्ड रुद्रपुर

विधुत विभाग के एसडीओ सहित चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

ख़बर शेयर करें -

कोर्ट के आदेश पर थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) विधुत विभाग के एक अधिकारी सहित चार लोगों के खिलाफ थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की है।एक व्यक्ति ने विधुत विभाग की मिलीभगत से अपने बिजली कनेक्शन को दूसरे के नाम पर संबंधित करने का आरोप लगाया है। ट्रांजिट कैंप के रहने वाले ओम प्रकाश ने कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि सतेन्द्र शर्मा और रेखा देवी उसके मकान में किराए पर रहते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुकेश बोरा पर दुष्कर्म के मुकदमे में आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज पीड़िता द्वारा आत्मदाह करने का निर्णय फिलहाल स्थगित कर दिया……

 

जून के महीने में सतेन्द्र शर्मा ने उसके आधार कार्ड की जिरोक्स कापी लेकर उस पर उसके हस्ताक्षर करा लिए और कहा कि वह बैंक में खाता खोलना चाहता है, जिसके लिए आधार कार्ड की आवश्यकता है। जिसके बाद तीस जून 2021 को सतेन्द्र शर्मा ने रमेश चंद्र व विपिन कुमार के साथ मिलकर फर्जी शपथपत्र तैयार किया और एक झूठा विक्रय पत्र भी बनवा लिया। जिसके जरिए उसने फर्जी हस्ताक्षर कर विधुत विभाग की मिलीभगत से उसके नाम का विधुत कनेक्शन कटवा दिया। पीड़ित का आरोप है कि फरवरी 2021 को उसने बिजली बिल जमा किया था

यह भी पढ़ें 👉  डी एस बी परिसर में भौतिक विज्ञान विभाग में स्पेस जर्नी ऑफ इंडिया पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया……

 

लेकिन बाद में लाकडाउन के कारण बिल जमा नहीं कर सका।ओम प्रकाश का आरोप है कि उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने बिना किसी जांच पड़ताल के ही उसके नाम के विधुत कनेक्शन को सतेन्द्र के नाम स्थानांतरित कर दिया। इसके अलावा फर्जी कागजों के जरिए उसका मकान भी हड़प लिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। लेकिन पुलिस ने सतेन्द्र के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद उसने न्यायालय की शरण ली। थाना कैंप पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर सतेन्द्र, रेखा, रमेशचंद्र, और विपिन कुमार के साथ ही विधुत विभाग के सहायक उप खंड अधिकारी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply