उत्तराखण्ड रुद्रपुर सियासत

बागी विधायक राजकुमार ठुकराल की भाजपा से छुट्टी पार्टी ने किया निष्कासित

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) भारतीय जनता पार्टी ने रुद्रपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड रहे बागी उम्मीदवार राजकुमार ठुकराल को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।यह खबर जंगल की आग की तरह फैल गई। आपकों बता दें कि विधानसभा चुनाव में भाजपा ने रुद्रपुर विधानसभा सीट से इस बार भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा को टिकट दिया है।

 

नाम की घोषणा नहीं होने तक बागी भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल अपने टिकट पक्का होने का दावा कर रहे थे। लेकिन उस समय उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई जब पार्टी ने शिव अरोरा को रुद्रपुर विधानसभा सीट से टिकट देने के फैसले पर अंतिम मुहर लगा दी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सस्ते में सामान देने से मना करने पर चाकू से हमला, नुमाइश में हुआ विवाद, दुकानदार घायल........

 

इससे खफा राजकुमार ठुकराल ने बगावत शुरू कर दी। उन्होंने जमकर भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा पर ज़ुबानी बाण छोड़े यहां तक कि ठुकराल ने अपनी ही पार्टी पर पैसा लेकर शिव अरोरा को टिकट देने का आरोप लगा डाला। जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर रुद्रपुर विधानसभा सीट से चुनावी ताल ठोक दी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- चरित्र की तरह दागदार रहा दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा का कार्यकाल, गंभीर आरोप.....

 

अंतिम समय तक भाजपा के आला नेताओं ने समझने बुझाने का प्रयास किया। लेकिन उन्होंने एक नहीं मानी जिसके बाद आज पार्टी ने उन्हें भाजपा की सदस्यता से निलंबित कर दिया है। वही दोनों उम्मीदवारों के बीच ज़ुबानी जंग जारी है। पार्टी के इस फैसले के बाद बागी उम्मीदवार ठुकराल को एक और बड़ा झटका लगा है।माना जा रहा है कि अगर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर उनकी हार हुई तो ठुकराल का राजनितिक इतिहास खत्म हो जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस द्वारा समाज में आपसी भाई चारा बढ़ाने हेतु सभी समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों के साथ की गयी ‘पीस कमेटी’ की बैठक......

 

वही पार्टी के अन्य नेताओं के चेहरे इस फैसले के बाद खिले नजर आए। भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा ने कहा पार्टी ने गद्दारों को बेहतर सबक सिखाया है।जो व्यक्ति अपने ही संगठन के खिलाफ जहर उगले उसके साथ इसी तरह की कार्रवाई अच्छी बात है।

Leave a Reply