उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

राम चंद्र सेवा संस्थान ने सितारगंज में पहुंचकर लगवाए औषधीय पौध और छायादार वृक्ष…..

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- श्रीरामचंद्र सेवा संस्थान के अध्यक्ष राम चन्द्र राय ने संपूर्णानंद शिविर /केंद्रीय कारागार जेल परिसर में औषधीय गुणों से परिपूर्ण पौध जेलर सत्यप्रकाश के साथ संयुक्त रूप से वृक्षारोपण कर किया। श्रीरामचंद्र सेवा संस्थान के अध्यक्ष राम चंद्र राय विगत 1 महीने से लगातर वृक्ष रोपण कर रहे है।किसी भी प्रकार से किसी व्यक्ति सरकार से मदद लिए बगैर  राम चंद्र राय दिन रात लोककल्याण का कार्य कर रहे है।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की जमानत पर हाईकोर्ट से बड़ी ख़बर........

श्रीरामचंद्र सेवा संस्थान के अध्यक्ष राम चंद्र राय ने कहा औषधीय गुणों से परिपूर्ण शुगर के पौध वह स्वयं तैयार करते है।उन्होंने कहा वृक्ष हमारे जीवन का आधार है एक वृक्ष सौ पुत्र के समान है। शुगर नियंत्रण पौध और छायादार वृक्ष लगवाने के लिए राम चंद्र राय को केंद्रीय कारागार सितारगंज के जेलर सत्यप्रकाश सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। राम चंद्र राय ने कहा मानव सेवा ईश्वर सेवा है जीवन के अंतिम क्षणों तक लोककल्याण का कार्य करना ही उनका उद्देश्य है उन्होंने कहा उधमसिंह नगर के प्रत्येक क्षेत्र में औषधीय गुणों से परिपूर्ण पौध लगाया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय राजमार्ग में सोयाबीन फैक्ट्री के बाहर बेतरतीब खड़े वाहन और सड़क पर बेखौफ घूम रहे आवारा मवेशी बने हादसों का सबब......

 

आज हर घर में शुगर के मरीज है एकमात्र आयुर्वेद ही शुगर से निजात दिलाने में सहायक है राम चंद्र राय ने कहा शुगर को नियंत्रित करने बाला पौध का केवल डाली मात्र लगवा देने से वह तैयार हो जाता है ।केंद्रीय कारागार जेल में शुगर के पौध से कैदियों को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से राम चंद्र राय ने उक्त परिसर में अन्य औषधीय गुणों से परिपूर्ण पौध लगवाने का भी संकल्प लिया ।

Leave a Reply