उत्तराखण्ड रुद्रपुर सियासत

पुष्कर सिंह धामी जी को मुख्यमंत्री और विधायक सौरभ बहुगुणा को कैबिनेट पद के दर्जे की मांग

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) सितारगंज-पूर्व प्रदेश संयोजक अल्पसंख्यक मोर्चा भारतीय जनता पार्टी मुशीर अहमद लारी और अन्य भाजपाइयों ने अंजुम कादरी जी की बात से इत्तेफाक रखते हुए सौरभ बहुगुणा के बेहतरीन कार्य को देखकर उनको कैबिनेट पद के दर्जे की मांग की है मुशीर अहमद लारी ने कहा सौरभ बहुगुणा जैसा कोई भी विधायक 68 विधानसभा को नहीं मिल पाएगा जब पत्रकारों से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बात की तब उन्होंने बताया सौरभ बहुगुणा जैसा व्यक्ति पूरी भारतीय जनता पार्टी में नहीं है

 

यह भी पढ़ें 👉  शादी से पूर्व वाहन स्वामियों को ‘‘सेफ सफर ऐप’’ के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना होगा अनिवार्य: जिलाधिकारी

सौरव बहुगुणा का कैरेक्टर एकदम साफ सुथरा है इसी कारण अवश्य हम सौरभ बहुगुणा के दीवाने हैं मुशीर अहमद लारी ने कहा आज तक छोटे से बड़ा कोई भी कार्य हो विधायक सौरभ बहुगुणा जी ने मेरा साथ जरूर दिया है और मुझ से जुड़ी हुई सभी जनता का फोन रिसीव करते हैं और छोटी सी छोटी बात में हमारे साथ होते हैं भले ही दिल्ली रहते हो लेकिन सौरभ बहुगुणा के दिल मे सितारगंज ही धड़कता है

यह भी पढ़ें 👉  सड़क सुरक्षा हेतु है मुस्तैद,जनपद में सघन चेकिंग अभियान चलाकर सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने का अभियान जारी……

 

मुशीर अहमद लारी ने कहा कोरोना काल में सौरव बहुगुणा ने सितारगंज की जनता को अपने परिवार जैसा समझा और अपने निवास पर ऑक्सीजन जैसे और कोराना से लड़ने वाली हर एक चीज को सितारगंज की जनता के लिए एडवांस में रखा और सौरव बहुगुणा को खुद कोरोना हो गया लेकिन एमएलए जी ने अपनी जनता से दूरी नहीं की उनको अपने बीमार होने की वजह से सुविधाओं में कमी नहीं होने दी/

Leave a Reply