उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

प्रभारी पुष्कर काला ने टटोली कार्यकताओ की नब्ज, बूथ स्तर तक को  टीम को सक्रिय करने का दिया मन्त्र….

ख़बर शेयर करें -

भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश मंत्री व सह प्रभारी का गरमजोशी से किया जोरदार स्वागत…

रुद्रपुर-भाजपा जिला कार्यालय पर बिगवाड़ा में आयोजित नवीन जिला कार्यकारिणी स्वागत व आगामी कार्यक्रमो को लेकर प्रथम बार प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी पुष्कर काला, प्रदेश मंत्री व सह प्रभारी गुरविंदर चंडोक का जिला कार्यालय पहुँचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा गरमजोशी से जोरदार स्वागत हुआ। वही नवगठित जिला पदाधिकारीयो व प्रदेश मोर्चा के पदाधिकारियों को शाल ओढ़ाकर समानित किया गया।

 

वही बैठक का प्रारंभ दीप प्रज्वलित व वंदे मातरम गीत से हुआ । बैठक में पुष्कर काला ने बैठक के दौरान कहा हमारा प्रदेश स्तर से लेकर जिला की टीम तक का गठन हो गया है और आने वाले दिनों में मण्डल तक की कार्यकारणी अस्तित्व में आने वाली है । प्रभारी काला ने कहा भारतीय जनता पार्टी बूथ स्तर तक सक्रिय रहने के लिये जानी जाती रही है उसके संकल्प को आगे ले जाते हुए भाजपा आने वाले समय में हर बूथ सशक्त बनाने की दिशा में कार्य करने वाली है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पत्नी और नवजात की मौत के सदमे में जहर खाकर दे दी जान, शोक में डूबा परिवार.....

 

पुष्कर काला ने कहा भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय नेतृत्व का आह्वान है कि सशक्त बूथ सक्रिय बूथ के नारे के साथ भाजपा बूथ स्तर तक जाने वाली है। आने वाले समय मे देश मे लोकसभा चुनाव से लेकर राज्य में निकाय जैसे महत्वपूर्ण चुनाव आने वाले हैं जिनको लेकर प्रदेश भाजपा बूथों को सक्रिय ओर मजबूत बनाने की ओर जोर देगी जिसमे इस बार महिलाओं की भूमिका भी विशेष रहने वाली है हमारी सरकार तो महिलाओं का समान करती आ रही है और भाजपा भी बूथ की कार्यकारिणी में भी महिलाओं को सक्रिय करने जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉   वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई" अवैध लकड़ी तस्करी में लिप्त तीन वाहन पकड़े…….

 

पुष्कर काला ने कहा इस बार मन की बात कार्यक्रम भी विशेष होने वाला है उस दिन भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है जिसको देखते हुए हर बूथ पर मन की बात का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा और पिछले चुनाव में कमजोर रहे बूथों पर भी विशेष ध्यान दिया जायेगा। प्रभारी ने कहा अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई जायेगी और हर बूथ पर उनके चित्र के समक्ष श्रद्धा सुमन अर्पित करने जैसे कार्यक्रम को लेकर यह बैठक का आयोजन हुआ।

 

प्रभारी के नाते आगे भी जिला प्रवास रहेगा और भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने के लिये अंतिम पायदान पर बैठे हर गरीब व्यक्ति तक जाने का कार्य हम करेगे सरकार की योजना को जन जन तक ले जाते हुए हमारा प्रवास बूथ स्तर तक बना रहेगा। बैठक में रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा, जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, प्रदेश मंत्री लीलावती राणा, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, जिला महंमन्त्री अमित नारंग, सतीश गोयल, प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा इंतजार हुसैन,

यह भी पढ़ें 👉  ध्वजपूजन के साथ विधिवत श्री रामलीला  की लालकुआं में रिहर्सल हुई शुरू……

 

उत्तम दत्ता, इंद्रपाल मान, राजेश तिवारी, हिमांशु बिष्ट, शालनी बोरा, शिखा हल्दार, सपना राणा, रश्मि रस्तोगी, मोहिनी पोखरिया, परवेज खान, किशोर जोशी, ओम नारायण, शानू खान, गजेंद्र प्रजाति, राकेश सिंह विनय बत्रा, दिग्विजय खाती,मयंक कक्कड़, शाह खान, मीना शर्मा, सुशील यादव, शैली फुटेला, योगेश वर्मा, धीरेश गुप्ता, राधेश शर्मा, सुनील यादव नीता सक्सेना, फरजाना बेगम, श्वेता मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply