टनकपुर – श्री पूर्णागिरि टैक्सी एसोसिएशन की और से पूर्णागिरि मार्ग पर व्यवस्था पूर्वक किये जा रहे संचालन में अब यूनियन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,आप को बता दें कुछ नशेड़ी टैक्सी चालकों को शांति पूर्ण और व्यवस्था पूर्वक संचालन रास नहीं आ रहा है, जिसके चलते नशेड़ी चालक एवं स्वामी यूनियन के लिए रास्ते का रोड़ा साबित हो रहे है,
इसी क्रम में आज श्री पूर्णागिरि टैक्सी एसोसिएशन की और से महासचिव नारायण सिंह गेंडा के नेतृत्व में पूर्णागिरि तहसील के उपजिलाधिकारी सुंदर सिंह के नाम एक ज्ञापन सौपा गया, जिसमे खुलासा किया गया की यूनियन मैं चल रहे कुछ टैक्सी वाहन अपने निर्धारित स्थान से ना चल कर प्रतिबंधित क्षेत्रों से चल रही है,जिससे व्यवस्था और शांति तरीके से हो रहा संचालन चरमरा रहा है,
वही नियम अनुसार चल रहे टैक्सी चालक,स्वामी भी काफ़ी आक्रोशित हो रहे है, अब यूनियन की और से शांत व्यवस्था को भंग करने और नियमों को ताक पर रखकर अपने टैक्सी वाहनों का संचालन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की गई है,यूनियन महासचिव नारायण सिंह गेंडा नें बताया यूनियन में टैक्सी वाहन चला रहे कुछ नशा खोर युवकों के द्वारा नबर से चल रहे वाहनों की व्यवस्था को बिगाड़ने का काम किया जा रहा है,
और ऐसे नशेड़ी चालक और स्वामी अपनी अभद्रता का परिश्चय देते रहते है जिसके चलते हमें इनकी अभद्रता का सामना करना पड़ता है इनके द्वारा और टैक्सी चालकों को उकसाया जा रहा है ताकि व्यवस्था से चल रही टैक्सी संचालन को भंग किया जा सके, इन पर तत्काल अंकुश लगाने और संचालन को भंग करने वालों के खिलाफ यूनियन प्रसाशन के सहयोग के साथ कार्यवाही की मांग करती है.
वही नंबर सिस्टम से चल रही टेक्सीयों का विरोध कर रहे नशे में धुत टैक्सी चालक कमल नें नबर को तोड़े जाने के साथ पूर्व की भांति अव्यवस्था से टैक्सी संचालन को चलाने की बात कही और उसके द्वारा बताया गया की डग्गा मार टैक्सी वाहनों का संचालन किया जा रहा है,साथ ही बिना टैक्स, बिना फिटनीस, बिना इंश्योरेंस के वाहनों को रोड पर दोड़ाया जा रहा है.
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें