कोटद्वार- ग्रामीण क्षेत्र के अन्तर्गत जोधपुर स्थित रिहायशी क्षेत्र में शराब की स्थानांतरित होने में आपत्ति को लेकर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा शराब के ठेका खुलने से पहले ही विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है शनिवार को उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को शराब को अनियंत्रित कहीं और शिफ्ट करने को लेकर ज्ञापन दिया जाएगा ,शनिवार से स्थानीय ग्रामीणों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जायेगा ।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि हम समस्त ग्रामीण जसोधरपुर, मिलन चौक के निकट, पोस्ट ऑफिस कलालघाटी, जनपद पौड़ी गढ़वाल, कोटद्वार, उत्तराखंड (पिन कोड 246149), आपसे एक गंभीर समस्या के समाधान हेतु लिख रहें हैं हमारे गांव में स्थित एक शराब की दुकान को उसके वर्तमान स्थान से हटाकर हमारे रिहायशी क्षेत्र में स्थानांतरित किया जा रहा है। यह दुकान पहले फैक्ट्री एरिया में स्थित थी, जो हमारे लिए उचित स्थान था क्योंकि वहाँ से निवासियों को कोई असुविधा नहीं थी। लेकिन अब इसे हमारे रिहायशी क्षेत्र में शिफ्ट किया जा रहा है
व साथ ही कैंटीन भी खोली जा रही है, जिससे यहां के निवासियों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।हमारे क्षेत्र में शराब की दुकान का होना न केवल हमारे सामाजिक परिवेश को प्रभावित करेगा, बल्कि इससे यहां रहने वाले बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा और शांति भी खतरे में आ सकती है। इसके अलावा, इससे क्षेत्र में असामाजिक गतिविधियों की संभावना भी बढ़ जाएगी, जो हम कतई नहीं चाहते हैं। अतः आपसे निवेदन है कि कृपया इस शराब की दुकान को रिहायशी क्षेत्र में स्थानांतरित न होने दिया जाए
और इसे पूर्व स्थान (फैक्ट्री एरिया) में ही रहने दिया जाए। आपसे आशा है कि आप इस विषय पर उचित कदम उठाते हुए हमारी समस्या का समाधान करेंगे। जिस से गांव में कानून व्यवस्था बनी रहे।इस मौके पर पर समाजसेवी गीता सिंह,संजीव कुमार, विक्रम सिंह, रविन्द्र कुमार,ममता शर्मा, आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें