उत्तराखण्ड उधमसिंह नगर

कार्यवाही लगातार जारी, 27 ग्राम स्मैक के साथ 03 नशा तस्करों को पुलभट्टा पुलिस ने किया गिरफ्तार….

ख़बर शेयर करें -

पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड द्वारा उत्तराखण्ड के सभी जनपदो को थाना स्तर पर ANTF (एन्टी नारकोटिक टास्क फोर्स ) के गठन करने के निर्देश दिये गये थे जिस क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिह नगर द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियो को ड्रग्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे जिस क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर रुद्र्पुर व क्षेत्राधिकारी सितारगंज द्वारा थानाध्यक्ष पुलभट्टा को ड्रग्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये ।

 

 

थानाध्यक्ष पुलभट्टा और उनकी टीम द्वारा ड्रग्स के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए दिनांक 07/10/22 को चैकिंग के दौरान पुलभट्टा थाने  के मन्दिर गेट के समाने  मारुति सेलेरियों कार रजि0न0 UP25DK0031 को चैक किया गया तो वाहन में बैठे  अभियुक्त विष्णु कश्यप पुत्र मंगलसेन कश्यप निवासी वार्ड न0 22 रामलीला मोहल्ला , रेलवे बाजार थाना वनभूलपुरा  हलद्वानी जिला नैनीताल उम्र 32 वर्ष के कब्जे से 09.09  ग्राम स्मैक  2- बब्बू राणा पुत्र भरत सिह राणा निवासी कुसुमखेडा सेंट्रल हाँस्पिटल के पास थाना मुखानी हलद्वानी जिला नैनीताल उम्र 31 वर्ष के कब्जे से 10.10 ग्राम स्मैक 3- कुन्दन आर्या पुत्र इन्दर आर्या निवासी गौलापार , रेशमबाग सेलाभावर थाना –चोरगलिया , जिला नैनीताल उम्र 34 वर्ष  8.40 ग्राम स्मैक तीनों अभियुक्त के कब्जे से  कुल 27.59 स्मैक बरामद हुई स्मैंक के सम्बन्ध में  पूछताछ पर बताया गया कि पूछताछ यह स्मैक हम रिफाकत के चेले वारीश पुत्र अयूब निवासी मोहल्ला सराय नई बस्ती फतेगंज पश्चिम बरेली से खरीद कर लाये है जो हमें सडक पर आकर माल दे जाता है उक्त स्मैक को हमें हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के पास राजपुर मोहल्ले के सुरेश को देना है हम लोग स्मैक का नशा करने के आदी है ।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पुलिस का नशे पर वार लगातार, 01 व्यक्ति को 150 पाउच अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार......

 

 

हम लोग 2000 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से स्मैक लाकर आगे सुरेश को 2500/- प्रति ग्राम के हिसाब से बेचते है ।  बरामदगी के आधार पर थाना पुलभट्टा में अभियुक्तगणों के विरुद्ध  FIR N0-163/2022 U/S 8/21/60 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया है । गिरफ्तार शुदा अभि0गण के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। नशे के विरूद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। गिरफ्तारी टीम को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 5000 रूपये नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया.

यह भी पढ़ें 👉  सहस्त्रधारा रोड ऋषि नगर में ली दर्जनों महिलाओं ने शिवसेना सदस्यता……

 

 

 

गिरफ्तार अभियुक्तः- (स्मैक)

  1. विष्णु कश्यप पुत्र मंगलसेन कश्यप निवासी वार्ड न0 22 रामलीला मोहल्ला , रेलवे बाजार थाना वनभूलपुरा हल्द्वानी जिला नैनीताल उम्र 32 वर्ष
  2. बब्बू राणा पुत्र भरत सिह राणा निवासी कुसुमखेडा सेंट्रल हाँस्पिटल के पास थाना मुखानी हल्द्वानी जिला नैनीताल उम्र 31 वर्ष
  3. कुन्दन आर्या पुत्र इन्दर आर्या निवासी गौलापार , रेशमबाग सेलाभावर थाना –चोरगलिया , जिला नैनीताल उम्र 34 वर्ष
यह भी पढ़ें 👉  03 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ पुलिस ने 02 शराब तस्करों को किया गिरफ्तार......

 

 

 

 

 बरामदगीः-(स्मैक )

1-कुल बजन 27.59 ग्राम स्मैक अवैध स्मैक

  1. मारुति सेलेरियों कार रजि0न0 UP25DK0031
  2. रुपये 2000/- नगद

अपराधिक इतिहास अभियुक्त-

अभियुक्त विष्णु कश्यप – FIR NO-440/21 U/S 8/21 NDPS ACT चालानी थाना बनभोलपुरा

अभियुक्त बब्बू राणा – FIR NO-09/2013 U/S 392/411 भादवि चालानी थाना काठगोदाम

 

 

Leave a Reply