उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा के अध्यक्ष प्री ललित तिवारी ने की विश्वविद्यालय प्रो एम एस एम रावत से मुलाकात…..

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल- कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा के अध्यक्ष प्री ललित तिवारी ने आज उत्तराखंड उच्च शिक्षा सलाहकार तथा पूर्व कुलपति गढ़वाल विश्वविद्यालय प्रो एम एस एम रावत से मुलाकात की तथा उनसे आग्रह किया की उच्च शिक्षा में कार्य रत संविदा एवम अतिथि व्याख्याताओं शिक्षक  का वेतन  यूजीसी नियमानुसार 50000 किया जाय। हरियाणा सरकार 57700 दे रही है ।

 

यह भी पढ़ें 👉  8 से 15 सितंबर तक मनाया जायेगा श्री नंदा महोत्सव…….

लंबे समय से काम कर रहे संविदा प्राध्यापको को तदर्थ नियुक्ति दी जाय सहित अन्य विषय पर भी चर्चा की । वार्ता में प्रो जेपी पचोरी  पूर्व कुलपति हिमालयन यूनिवर्सिटी  शामिल रहे । कुटा ने कार्यपरिषद सदस्य कुमाऊं विश्वविद्यालय डॉक्टर सुरेश डालाकोटी के माताजी कमला डालाकोटी ,93 वर्ष  के निधन पर शोक व्यक्त किया है तथा उन्हें श्रद्धांजलि दी है

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस का शराब पीकर वाहन चलाने वालों व लोडिंग वाहनों का सघन चैकिंग अभियान लगातार जारी 05 चालक गिरफ्तार......

 

कूटा के तरफ से प्रो ललित तिवारी , प्रो नीलू लोधियाल , डॉक्टर विजय कुमार ,डॉक्टर दीपक कुमार ,डॉक्टर संतोष कुमार ,डॉक्टर दीपाक्षि जोशी ,डॉक्टर दीपिका गोस्वामी ,डॉक्टर पैनी जोशी ,डॉक्टर अनिल बिष्ट ,डॉक्टर दीपिका पंत ,डॉक्टर उमंग सैनी ,डॉक्टर सीमा चौहान ,डॉक्टर नागेंद्र शर्मा ,डॉक्टर युगल जोशी ,डॉक्टर रितेश साह  ने  गहरा दुख  व्यक्त किया है ।

Leave a Reply