उत्तराखण्ड क्राइम रुद्रपुर

उधमसिंहनगर पुलिस द्वारा अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही लगातार जारी…….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर महोदय के आदेशानुसार जनपद में चलाए जा रहे, अभियान ऑपरेशन क्रैकडाउन /ऑपरेशन प्रहार तथा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के मद्देनजर थाना कुंडा पुलिस की कार्यवाही राइस मिल के अपोजिट साइड आम बाग थाना कुंडा से अभियुक्त रोहित रावल पुत्र नेपाल सिंह निवासी सुल्तानगढ़ फॉर्म थाना कुंडा जनपद उधम सिंह नगर तथा अभियुक्त सखावत पुत्र शराफत हुसैन निवासी मिस्सरवाला थाना कुंडा को जुआ खेलते हुए हुए से संबंधित एक ताश की गाड़ी तथा 1220 रुपए सहित गिरफ्तार किया गया

 

यह भी पढ़ें 👉  विधानसभा अध्यक्ष ने कारगिल युद्ध में शहीदों के शौर्य दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचकर प्रतिभाग किया……

अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना हाजापुर FIR NO-  105 /2024 धारा 13 जूआ अधिनियम पंजीकृत किया गया, इसके अतिरिक्त बसई में स्थित मजार से लगभग 350 मीटर आगे से अभियुक्त बूटा सिंह पुत्र बचन सिंह निवासी ग्राम बसई थाना कुंडा जनपद उधम सिंह नगर के कब्जे से एक प्लास्टिक के कट्टे में 35 पाउचो 12 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर फिर नंबर 106 बात 2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी महानगर मै राज पैलेस होटल मै हुई एक बैठक.......

 

माननीय न्यायालय जसपुर द्वारा जारी NBW पर अभियुक्त महेंद्र सिंह पुत्र दारा सिंह निवासी शिवराजपुरपट्टी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है गिरफ्तार अभियुक्त तथा बरामद माल अभियुक्त रोहित रावल पुत्र नेपाल सिंह निवासी सुल्तानगढ़ फॉर्म,  तथा, सखावत हुसैन पुत्र शराफत हुसैन निवासी मिस्सरवाला थाना कुंडा उपरोक्त से बरामद एक ताश की गड्डी तथा 1220 रुपए अभियुक्त बूटा सिंह पुत्र बचन सिंह निवासी ग्राम बसई थाना कुंडा के कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक के कट्टे में 35 पाउचो में लगभग 12 लीटर अवैध शराब।

Leave a Reply